Sant Santaji Maharaj Jagnade
वक्ताओं ने कहा-विकास के लिए बुराइयों को समाप्त करना जरूरीदूनी साहू समाज ने भगवान सत्यनारायण मंदिर में मां कर्मा देवी की 1007वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई। इसमें समाज बंधुओं ने समाज की एकता, अपने बच्चों को शिक्षा दिलाने सहित विभिन्न सामाजिक बिंदुओं पर चर्चा की।
टोंक कस्बे में स्थानीय साहू समाज की ओर से मां कर्मा देवी जयंती महोत्सव का आयोजन रविवार को किया गया जिसमें सभी समाज बंधुओं ने बड़े उत्साह के साथ सत्यनारायण भगवान के मंदिर में कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम के प्रति साहू समाज कि महिलाएं बच्चे काफी उत्साहित नजर आ रहे थे दूनी साहू समाज अध्यक्ष धर्म चंद साहू ने कहा कि
साहू (राठौर) समाज, खेरली द्वारा माँ कर्मा देवी की शोभायात्रा (जयन्ती) दि. 28 मार्च 2023 को खेरली में निकाली जा रही है। माँ कर्मा देवी की शोभायात्रा (जयन्ती) के शुभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में सभी सपरिवार सादर आमंत्रित किया गया है ।
निम्बाहेड़ा । घाणावार तेली समाज समाज द्वारा गौ माता को हरा चारा खिलाकर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फाग उत्सव एवं रंग तेरस का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया गया। स्थानीय घाणावर तेली समाज महिलाओं की ओर से प्रातः सामूहिक रूप से गौ माता को हरा चारा खिलाकर गौ माता का आशीर्वाद लेकर सभी महिला, माता, बहने समाज के मंदिर श्री चारभुजा नाथ, नया बाजार एकत्रित हुई।
बूंदी । इन्द्रगढ़, सुमेरगंज मण्डी अखिल भारतीय तेली महासभा युवा प्रकोष्ठ के तत्वावधान मे रविवार को राठौर तेली समाज का तहसील स्तरीय शपथ ग्रहण व सम्मान समारोह सुमेरगंजमण्डी स्थित तेजाजी चौक में आयोजित किया गया । समारोह में अखिल भारतीय तेली महासभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाबू लाल राठौर की मुख्य अतिथि के रूप में गरिमामय उपस्थित रहीं । जिलाध्यक्ष भंवर लाल चौधरी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की ।