रायपुर छत्तीसगढ़ हरदिहा साहू समाज द्वारा यहां महादेव घाट के निकट भव्य आदर्श सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में 262 जोड़ों की शादी कराई गई। कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने नवविवाहित जोड़ों को शगुन भेंट कर उन्हें सफल दाम्पत्य जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि सेवाभावी साहू समाज ने रचनात्मक और समाज के कमजोर परिवारों के हित में काम करके अन्य समाजों के सामने आदर्श स्थापित किया है।
जीजामगांव, ग्राम खुरसेगा निवासी रामचंद साहू पिता परदेशी राम साहू को महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा, महाराष्ट्र स्थित मानव विज्ञानविभागए मानविकी एवं सामाजिक अध्ययन विद्यापीठ द्वारा श्टाइगर रिजर्व क्षेत्र के बैगा जनजाति में विस्थापन का प्रभाव एक मानव शास्त्रीय अध्ययन विषय शोधप्रबंधपर पीएचडी, की उपाधि दी गई.
10वीं की परीक्षा में चौथा स्थान प्राप्त करने वाले रामनगर के मोहित साहू का शुक्रवार को साहू समाज रामनगर परिक्षेत्र ने सम्मान किया। मीडिया प्रभारी तिलक राजा साहू ने बताया कि मोहित ने 97.50 प्रतिशत के साथ बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची में अपना स्थान बनाया है। उनके पिता खेमलाल साहू को भी इस मौके पर सम्मानित किया गया। इस दौरान परिक्षेत्र अध्यक्ष कमल नारायण साहू, संरक्षक जेपी मंडल, भैयालाल साहू, रामबगश साहू, पार्षद डॉ. भागवत साहू आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।
छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के द्वारा दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का आयोजन 26 एवं 27 नवम्बर को माँ महामाया की पावन नगरी रतनपुर में हुआ।कार्यशाला में सामाजिक विकास एवं संगठन की मजबूती पर चिंतन कर आगामी एक वर्ष के संगठन की गतिविधियों व कार्यक्रमों का वार्षिक कैलेंडर तैयार किया गया।
दुर्ग छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के संस्थापक एवं दुर्ग लोकसभा के पूर्व सांसद ताराचंद साहू का 10 नंबर की रात्रि 3 बजे मुम्बई के लीलावती अस्पताल में निधन हो गया। अंतिम समय में उनके पुत्र दीपक साहू और दामाद नागेंद्र साहू, (बिलासपुर) उनके पास थे। श्री साहू के निधन का समाचार मिलते ही परिजनों एवं प्रियजनों तथा समर्थकों को शोक की लहर व्याप्त हो गई है।