उदयपुर/भींडर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पत्नी जसोदा बेन मंगलवार को उदयपुर पहुंची। साहू समाज के राजनीति मोर्चे के प्रदेशाध्यक्ष देवेन्द्र साहू ने बताया कि जसोदा बेन बुधवार सुबह 10.30 बजे भींडर में पाणंद रोड पर वरनोदा में साहू समाज के भामाशाह और उद्योगपति भगवानलाल साहू की प्रतिमा का अनावरण करेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा राष्ट्रीय सलाहकार टीसी चौधरी करेंगे।
अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री रमेश साहू जी ( विदिशा मध्य प्रदेश) के निर्देश निर्देशानुसार जयपुर साहू समाज की कार्य कुशल और युवा नेतृत्व श्री रोहित झालीवाल को अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा जयपुर के जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है । उनके इस नियुक्ति पर जोधपुर साहू समाज की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई दी गई ।
पौधारोपण कर लिया बिना ब्याज के ऋण देने का फैसला
श्री घांची महासभा ने बिलेश्वर महादेव गुफा में पर्यावरण और शिक्षा को लेकर बैठक । इसमें निर्णय हुआ कि समाज के कई जरूरतमंद और होनहार बच्चे शिक्षा रोल नहीं मिलने से पढ़ाई नहीं कर पाते हैं और समाज की कई ऐसी महिलाएं हैं जो विधवा है और उन पर परिवार की जिम्मेदारी आने से वह कई छोटे-मोटे काम करके गुजारा कर रही है । इस पर बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने पौधारोपण किया और तुरंत बिना ब्याज देने का निर्णय लिया ।
अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक सह सम्मान समारोह दिनांक : 21/07/2019 (रविवार) स्थान - स्वागतम वेंकेट हॉल, सहजानंद चौक, हरमू, रांची, झारखण्ड में आयोजित किया गया है. अध्यक्षता श्री जयदत्त क्षीरसागर (कैबिनेट मंत्री, महाराष्ट्र सरकार), संचालक श्री रामलाल गुप्ता, मुख्य अतिथि श्री रामेस्वर तैली (खाद्य प्रसंस्करण मंत्री, भारत सरकार),
नवी दिल्ली येथे अखिल भारतीय तैलिक महासभेच्या वतीने नवनिर्वाचित खासदारांचा सत्कार सोहळा आयोजित करण्यात आला त्या महाराष्ट्राचे मंत्री ना.जयदत्त आण्णा क्षीरसागरयांच्या अध्यक्षतेखाली , केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली यांच्या प्रमुख उपस्थितीत संपन्न झाला यावेळी छत्तीसगड चे उपमुख्यमंत्री ना.ताम्रध्वज साहू ,खासदार रामदास तडस,खासदार चुंणीलाल साहू,खासदार सुनील कुमार पिंटो,