देवी सिंह राठौर अध्यक्ष राज्य ईकाई, इन्दौर (म.प्र.) राष्ट्रीय तैलिक साहू राठौर चेतना महासंघ
अपना तैलिक समाज देश के हर क्षेत्र में फैला एक विशाल समाज है परन्तु सम्पर्क के अभाव में यह अलग-अलग समूहों में बटा हुआ है। समाज के कुछ पुराने पंथियों ने भी अपनी हठधर्मिता बनाये रखने के कारण इसे अपने तक ही सीमित रखा और उसका उपयोग अपने हित में किया। वर्तमान बदलते युग में जब दुनियां ही आस-पास लगने लगी है तो हमें अपने समाज को प्रगति पथ पर आगे बढ़ाने के लिए एक जुट होना होगा।
आर. पी. साहू. दिल्ली प्रदेशअध्यक्ष राष्ट्रीय तैलिक साहू राठौर चेतना महासंघ
आज साहू राठौर समाज के सम्मुख सर्वांगीण विकास की कठोरतम चुनौती है। जैसा कि जग जाहिर है कि सभी विकास के तालों की एक कुंजी है और वह है राजनैतिक विकास एवं सामाजिक प्रतिष्ठा। राजनैतिक विकास के बारे में सभी पूर्णतयः जानते हैं, अतः इस पर बात बाद में करेंगे पहले सामाजिक प्रतिष्ठा की बात करते हैं। सामाजिक प्रतिष्ठा से यहाँ व्यक्तिगत रूप से समाज में प्रतिष्ठा का आशय नहीं है।
National President (Youth Wing) Umesh Shahu Shahu Garden Manewada Road, Nagpur - 27 (M.S.)
देश के अनेक प्रान्तों के निवासी एक स्थान पर एकत्रित होकर समाज के सर्वांगीण विकास हेतु चिन्तन और मंथन करें, पूरब, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण वाले स्वजातीय एक दूसरे की प्रगति से प्रेरणा लेकर समाज को आगे बढ़ायें ऐसे ही आयोजन को राष्ट्रीय सम्मेलन के नाम से जाना जाता है। आगन्तुकों के समय, श्रम और समाज के प्रति आत्मियता के सदुपयोग की महती आवश्यकता है।
सुनील गुमान साहु, राष्ट्रीय मुख्य महासचिव युवा अमरावती महाराष्ट्र)
मनुष्य इस संसार में अकेले आता है और अकेले ही जाता है, रह जाती हैं उसके पीछे उसकी यादें व परिवार के सदस्य, परिवार के लिये किये गये अच्छे-बुरे काम, उसकी धन, दौलत, दुकान, मकान और समाज के गरीब व पिछड़े व्यक्ति तक यदि उसने अपने जीवन का, अपने टेलेन्ट का, अपनी कमाई का, अपने समय का दान दिया हो तो सच्चे अर्थों में वही मनुष्य लोगों के दिलों में सदैव जिन्दा रहेगा।
जोधपुर घांची समाज की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में घांची महासभा की ओर से विभिन्न प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर शनिवार को घांची समाज की बगीची बाईजी का तालाब में कैंप का आयोजन किया गया । घांची महासभा के अध्यक्ष जुगल किशोर भाटी ने बताया कि क्या मूल निवासी प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र आधार कार्ड भामाशाह कार्ड पेंशन योजना के फॉर्म पालनहार योजना के लिए आवेदन भरवाया गए । जिसमें लगभग 800 लोगों ने इस सेवा का लाभ लिया । इसमें मूल निवासी प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र परिजन प्रमाण प्रकरण पालनहार योजना एवं राशन कई अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी ।