सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन में जमीनी सूझबूझ वाले ग्रामीण जनप्रतिनिधी के लिए सामाजिक कार्यकर्ता श्री रूपसिंग साहू जी जाने जाते हैं। हमेशा से ही लोकहित की भावना को अपने जीवन में उतारकर अपने सफर में चल रहे है। क्षेत्र के लोगो के सुख-दु:ख में हमेशा सहभागी रहने के कारण लोंगो के दिलों में राज करते है। जमीन से जुड़े कार्यकर्ता के लिए पद कोई मायने नहीं रखता। सेवा की भावना को अपने दिल में रखकर मजबूती के साथ कार्य करने का मजा ही कुछ और होता हैं।
मिलनसार, जुझारु श्री सत्यप्रकाश साहू को बचपन से ही कुछ न कुछ नया करने की ख्वाहिश रखते थे। इसी सोच व संकल्प को मूर्त देने के लिए सामाजिक उत्थान की दिशा में सार्थक पहल करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे है। समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर कार्य करते आ रहे हैं। ग्रामीण परिवेश में पले बढ़े हैं। खेती-किसानी के कार्यो में आपकी काफी रुचि रही है। घर की खेती-किसानी के कार्यो में हमेशा हाथ बंटाया।
समाज के बीच रहकर किसी न किसी सामाजिक कार्य में जुटे रहना, शिक्षा, धर्म और समाज सेवा को अपना कर्म बनाने वाले श्री सियाराम साहू जी आज भी अनवरत समाज सेवा के कार्य किये जा रहे है। समाज एवं देश के विकास में हमेशा तत्पर श्री साहू आज भी उसी उर्जा व लगन के साथ काम कर रहे हैं जैसे उन्होंने अपने शुरूआती दिनों में किया करते थे।
साधा-सरल स्वभाव तथा लोंगो से मिलनसारिता का गुण सामाजिक एवं व्यवहारिक जीवन में खास महत्व रखता हैं। मिलनसार व्यक्तित्व के लिए क्षेत्र में लोकप्रिय श्री बाबूलाल साहू का जीवन सरलता व सादगी से भरा हुआ है। अपनी बातों को मजबूती के साथ रखने के लिए आप जाने व पहचाने जाते है। क्षेत्र चाहे राजनीति का हो या समाज सेवा को, मिलनसारिता महत्वपूर्ण होती हैं।
राजनीति में भावना व सद्भावना एक दिखावा हो गया हैं। ऐसे प्रदूषित माहौल में साफ सुथरे लोग राजनीति से परहेज करते हैं। समाज से सरोकार रखने वाले सहज व सरले व्यक्तित्व के सज्जन शख्स जब भी साहस जुटाकर राजनीति से जुड़ते है उनकी कार्यप्रणाली व व्यवहार में फर्क अलग ही दिखाई देता हैं। मौलिक सोच के साथ जनसेवा करने वाले गिने चुनै समाज सेवकों में एक हैं जिला पंचायत धमतरी के अध्यक्ष श्री रघुनंदन साहू जी।