प्रदेश साहू संघ छत्तीसगढ़ के संशोधित नियमावली के अनुसार जिला साहू संघ बालोद का 3 वर्षीय चुनाव जिला साहू समाज बालोद द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है। चुनाव कार्यक्रम में 150 सामाजिक संरक्षक एवं आजीवन सदस्यों द्वारा 10 डेलिगेट्स का चुनाव किया जाएगा जो जिला साहू संघ के पदाधिकारियों के चुनाव के लिए। मतदाता होंगे और यही आजीवन सदस्य एवं संरक्षक सदस्य डेलिगेट्स व पदाधिकारी के चुनाव का प्रत्याशी भी हो सकता है।
जिला साहू संघ जिला बालोद की ओर से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विवाह योग्य युवक युवती का परिचय सम्मेलन । दिनांक 30 दिसंबर 2018 दिन रविवार को स्थानीय गुरुकुल विद्यापीठ हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नया बस स्टैंड के सामने बालोद में जिले के साहू सामाजिक विवाह योग्य युवक युवतियों की परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया है |
जुलवानिया - मां कर्मा देवी की 1003वीं जयंती पर जिला महिला साहू समाज के माध्यम से रविवार को फाग महोत्सव व होली मिलन समारोह का आयोजन किया । इसमें समाज महिलाओं ने शामिल होकर एक दूसरे को गुलाल लगाया । वहीं नगर में तेली साहू समाजजन ने मां कर्मा मांगलिक भवन साहू समाज धर्मशाला में दोपहर 12 बजे से फाग उत्सव व होली मिलन समारोह किया ।
जुलवानिया जिला तैलिक साहू समाज ने रविवार को समाज की कुलदेवी मां कर्मा की 1003वीं जयंती धूमधाम और उत्साह के साथ मनाई। इस अवसर पर स्थानीय साहू धर्म शाला में विभिन्न आयोजन किए गए। दोपहर को जिला महिला तैलिक समाज की महिलाओं द्वारा फाग उत्सव मनाया गया। इसमें समाजजनों ने गुलाल और फूलों से होली खेलकर एक दूसरे को बधाई शुभकामनाएं दी।
संतमाता कर्मा की 1003 वीं जयंती पर कर्मा समिति के दुवारा 27वे बार आदर्श विवाह का आयोजन किया गया जिसमे 17 जोड़े परिणय सूत्र बंधे, इस अवसर निशुल्क चिकित्सा शिविर श्री बालाजी हास्पिटल टिकरापारा के दुवारा लगाया गया था । सभी नवदम्पतियो को भ्रूण हत्या न करने हेतु 8 वा वचन दिलाया गया । तथा एक - एक पेड़ भेट कर उन्हे पुत्र की भाँति सार - सँभाला करने का नियेदन किया गया ।