बारो में तेली साहु समाज की कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई जिसमें तेघरा प्रखण्ड के साहु समाज के लिए प्रखण्ड अधीयक्ष सचिव कोषाधीयक्ष चयन किया गया और समाज की अन्य मुद्दों पर भी बिचार विमर्श किया गया जिसमें साहु समाज के जिला अध्यक्ष समेत समाज के गणमान्य व्यक्ति समलित हुए
मध्य प्रदेश साहू समाज भोपाल द्वारा आयोजित १२ वाँ अखिल भारतीय युवक - युवती परिचय सम्मेलन दिनांक 21 अप्रैल 2019 दिन रविवार को "रवींद्र भवन" भोपाल में संपन्न होने जा रहा है समय सुबह १० बजे से शाम ५ बजे तक रहेगा l स्वजातीय बंधुओं से निवेदन किया गया है कि परिवार सहित पहुंच कर सम्मेलन को सफल बनाएँ l
साहू दर्पण मासिक पतत्रिका द्वारा समाज बंधुओं के अमूजल्य समय, श्रम एवं ध्न की बचत हेतु एकअनूठा प्रयास जून 2019 में वैवाहिकी विशेषांक प्रकाशित किया जा रहा है. आपके परिवार के विवाह योग्य युवक - युवतिंयो काबायोडाटा आप हमारे कार्यालय के पते पर कोरियर द्वारा या स्थनीय संपादकि के सहयोग से भेज सकते है. इस फॉर्म की फोटो कॉपी भी मान्य होगी.
अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा द्वारा:- युवक-युवती परिचय सम्मेलन दिनांक 17 मार्च 2019 को होने जा रहा है , जिसमें भारत के समस्त प्रांतों से सामाजिक बंधु उपस्थित हो रहे हैं आप ईश कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं आप अपनी गरिमामय उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं ! कार्यक्रम स्थल रामलीला मैदान विदिशा (म.प्र.) समय सुबाह 10:30 बजे से प्रारम्भ ।
मां कर्मा जयंती महोत्सव बालोद । जिले के ग्रामों में ग्रामीण साहू समाज व्दारा अप्रैल को मां कर्मा जयंती महोत्सव मनाया जाएगा। कार्यक्रम जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में मनाया जाएगा । इस दौरान ग्रामों में साह समाज दारा माँ कमां की पूजाअर्चना के बाद ग्राम में कलश यात्रा निकालने के साथ ही रंगोली, कलश सजाओ सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।