तीन जोड़ों का आदर्श विवाह
भिलाईनगर साहू समाज, ग्राम राखी जोबा (देवकर) में परिक्षेत्रिय स्तर कर्मा महोत्सव का आयोजन किया गया. समारोह के मुख्यअतिथि दीपक ताराचंद साहू अध्यक्ष (राज्यमंत्री) हस्तशिल्प विकास बोर्ड एवं अध्यक्षता हेमसिंह साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ साजा ने किया. विशेष अतिथि के रूप में ओम दाऊ वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत साजा, मोहन भैय्या साहू प्रदेश कार्यकारिणी,
कैरियर गाइडेंस एवं मोटिवेशनल प्रोग्राम तहसील साहू समाज धमतरी के तत्वधान में 19 सितम्बर 2017 को ग्राम-कुर्रा माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम मे कुर्रा,राँवा,बागतराई के 11 वी 12 वी के 500 विद्यार्थी शामिल हुए जिसमे नेशनल ट्रेनर राकेश झवर जी,अनुराग महावर जी,अर्पित जैन जी,के.के.साहू जी के द्वारा लक्ष्य प्राप्ति,समय प्रबंधन, रोजगार के क्षेत्र,उन्नत कृषि कर आमदनी बढ़ाने विषयो पर मोटिवेट किया गया ।
जौनपुर साहू कल्याण समिति द्वारा आयोजित नूतन वर्षाभिनंदन समारोह को तथा साहू समाज होली मिलन समारोह को दिनांक 7 एप्रिल 2019 रविवार समय सायं 4:30 बजे श्री विष्णु मोटल, सुक्खीपुर, जौनपुर में आयोजित किया गया है । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहू मुरारी लाल गुप्ता जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय तेली साहू महासभा मुख्यालय मुंबई, विशिष्ट अतिथि श्री राजेश राज गुप्ता जी, जौनपुर, तथा विशिष्ट अतिथि श्री रतन साहू,
ग्रेटर ग्वालियर साहू समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन 2019 ग्रेटर ग्वालियर साहू समाज समिति द्वारा दिनांक 7 मई 2019 मंगलवार को मेला ग्राउंड प्रांगण ग्वालियर में आयोजित किया जा रहा है । ग्रेटर ग्वालियर साहू समाज समिति द्वारा यह 25 का हुआ सामूहिक विवाह सम्मेलन है । इस अवसर पर अपने विवाह योग्य बेटे बेटियों का अधिक से अधिक विवाह करके साहू तेली समाज को विवाह के आडंबर एवं अनावश्यक खर्चों से बचाने की अपील की गई है ।
कर्मा जयंती 31मार्च 2019 झिरिया तेली साहू समाज विदर्भ प्रदेश की ओर से साहू समाज की ममतामयी माता भक्त माँ कर्मा की जयन्ती के पावन अवसर पर हरसुलास के साथ नागपुर सीताबर्डी के जगत सभाग्रह में आरती-पूजा कर मनाई गई इस अवसर पर अतिथिओ एव समाज बंधु ओ का पुष्पगुच्छ देकर और समाज में नाम रोशन करने वाले युवा पीढ़ियों का सामान पत्र देकर सत्कार किया गया ।