राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती कंचन गुप्ता, श्रीमती मंजू साहू राष्ट्रीय महिला महामंत्री, तथा श्रीमती कल्पना वात्री के अनुशासन से श्रीमती आरती राजेश साहू, को राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन के प्रदेश महिला महामंत्री पद पर नियुक्त किया गया है । उनकी नियुक्ति से उनके गृह जिला जबलपुर में साहू तेली समाज में हर्ष और उल्हास का माहौल है ।
राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती कंचन गुप्ता, श्रीमती मंजू साहू राष्ट्रीय महिला महामंत्री, तथा श्रीमती कल्पना वात्री के अनुशासन से श्रीमती आरती राजेश साहू, को राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन के प्रदेश महिला महामंत्री पद पर नियुक्त किया गया है । उनकी नियुक्ति से उनके गृह जिला जबलपुर में साहू तेली समाज में हर्ष और उल्हास का माहौल है ।
साहू तेली समाज के कर्मठ जुझारू कुशल नेतृत्व करता एवं समाज के प्रति समर्पित व्यक्ति एडवोकेट श्री नरेश कुमार शाह जी के साहू तेली समाज के समाज उपयोगी कामों को देखते हुए राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन की ओर से प्रथम कार्यकाल के युद्ध मध्य प्रदेश के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है । उनकी नियुक्ति पर राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन की मुरारी गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष, राम ललित गुप्ता राष्ट्रीय महामंत्री, रवि करण साहू प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश, तथा साहू तेली समाज की समाज बंधुओं की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी गई ।
राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन बैरसिया मध्य प्रदेश के श्री संजय जी साहू बैरसिया मध्य प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी पद पर प्रथम कार्यकाल हित राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुरारी गुप्ता, मिथलेश साहू राष्ट्रीय अध्यक्ष छात्र प्रकोष्ठ, प्रियंका आनंद भगत राष्ट्रीय प्रभारी छात्र प्रकोष्ठ, के अनुशासन से नियुक्त किया गया है. तेली साहू समाज से हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी गई.
कोल्हापूर लिंगायत तेली समाज को ट्रस्ट व बसवेश्वर को-ऑपरेटिव्ह क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड कोल्हापूर यांच्या संयुक्त विद्यमाने आयोजित महाराष्ट्र राज्य व्यापी लिंगायत तेली समाज कोल्हापूर वधू-वर पालक परिचय मेळावा केशवराव भोसले या भव्य नाट्यगृहात आयोजित केला आहे. समाजाचा सर्वांगीण विकास उत्कर्ष प्रगती त्याची व हाच खरा धर्माचा हेतू अल्प वेळात कमीत कमी खर्चात जास्तीत जास्त उपयुक्त हात या मेळाव्याचा उद्देश सर्वांनी एकत्र यावे एकमेकांना भेटावे आढावा तो वृद्धिंगत व्हावा नवीन नाती निर्माण व्हावी हा ध्यास या उदात्त हेतुने हा मेळावा साकार होत आहे.