Sant Santaji Maharaj Jagnade
सरगुजा छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू समाज के अध्यक्ष श्री विपिन साहू जी के गरिमामयी उपस्थिति में एवं प्रदेश के पदाधिकारियों एवं संभाग के जिलाध्यक्षों एवं सामाजिक बन्धओं का आगमन दिनांक 25/8/2013 को बैकुण्ठपुर के सांस्कृतिक भवन में हो रहा है। इस बैठक में साहू समाज के उत्थान व विकास एवं आने वाले विधान सभा चुनाव की तैयारियों पर विचार विमर्श किया जायेगा | स्था
प्रती वर्षी प्रमाणे जामनेर तालुका श्री संत संताजी जगनाडे महाराज पुण्यतिथी निर्मीत्त पहूर येथे अखंड हरिनाम किर्तन सप्ताहाचे आयोजन करण्यात आलेले आहे. कार्यक्रम गुरूवार दि. 27 डिसेंबर 2018 रोजी वाघुर नदीच्या वर, भवानी मंदीर, पहूर - कसबे, ता. जामनेर येथे संपन्न होणार आहे तर दिपप्रज्वलन व कलश पुजन सकाळी 9 वा. दैनिक कार्यक्रम दि. 27/12/2018 ते 3/1/2019 पर्यंत
राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती कंचन गुप्ता, श्रीमती मंजू साहू राष्ट्रीय महिला महामंत्री, तथा श्रीमती कल्पना वात्री के अनुशासन से श्रीमती आरती राजेश साहू, को राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन के प्रदेश महिला महामंत्री पद पर नियुक्त किया गया है । उनकी नियुक्ति से उनके गृह जिला जबलपुर में साहू तेली समाज में हर्ष और उल्हास का माहौल है ।
राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती कंचन गुप्ता, श्रीमती मंजू साहू राष्ट्रीय महिला महामंत्री, तथा श्रीमती कल्पना वात्री के अनुशासन से श्रीमती आरती राजेश साहू, को राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन के प्रदेश महिला महामंत्री पद पर नियुक्त किया गया है । उनकी नियुक्ति से उनके गृह जिला जबलपुर में साहू तेली समाज में हर्ष और उल्हास का माहौल है ।
साहू तेली समाज के कर्मठ जुझारू कुशल नेतृत्व करता एवं समाज के प्रति समर्पित व्यक्ति एडवोकेट श्री नरेश कुमार शाह जी के साहू तेली समाज के समाज उपयोगी कामों को देखते हुए राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन की ओर से प्रथम कार्यकाल के युद्ध मध्य प्रदेश के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है । उनकी नियुक्ति पर राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन की मुरारी गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष, राम ललित गुप्ता राष्ट्रीय महामंत्री, रवि करण साहू प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश, तथा साहू तेली समाज की समाज बंधुओं की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी गई ।