संत माता कर्मा आश्रम ( शक्ति पीठ ) समिति रायपुर तत्वधान मैं समस्त तहसील युवा परिषद इकाई के सहयोग से साहू तेली समाज शिरोमणि संत कर्मा की 998 वी जयंती के पावन पर्व पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 27 मार्च 2014 को टिकरापारा रायपुर में सामूहिक आदर्श विवाहों एवं कर्मा जयंती समारोह का आयोजन किया गया है । विवाह के नाम से समाज पर पड़ने वाले आर्थिक बोझ से बचने हेतु सामाजिक एवं आर्थिक परिवर्तन अनिवार्य है ।
कर्माधाम कृष्णा नगर( संतोषी नगर) में 4 जून से 10 जून तक माँ कर्मा महिला स्व. सहायता समूह एवं शहर जिला रायपुर साहू संघ के सहयोग से सात दिवसीय निःशुल्क समर कैंप का आयोजन किया गया है जिसमें आज श्रीमति सोनिया जितेंद्र साहू की सुपुत्री कु. तनिष्का साहू द्वारा बच्चों को डान्स सिखाया लन्बर गीनी गाने में कराटे प्रशिक्षक श्री अजय साहू की सुपुत्री कु. भाविका साहू एवं पुर्वी साहू के द्वारा कराटे प्रशिक्षण दिया गया
शहर जिला साहू समाज रायपुर के द्वारा आज रायपुर सांसद सुनील सोनी जी से समाज का प्रतिनिधि मंडल उन्हें भारी बहुमत से जीत के लिए गुलदस्ता भेट कर शुभकामनाएं दिया. जिसमें मुख्य रूप से अध्यक्ष मेघराज साहू, कार्यकारी अधयक्ष गोपी साहू , कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती सीमा साहू किरण साहू श्रीमती सरिता साहू श्रीमती शुशीला साहू पी के साहू लीलाधर साहू भागवत साहू चंद्रशेखर साहू अश्वनी साहू भुनेश्वर साहू अजय साहू अश्विनी साहू छगन साहू विष्णु साहू श्रीमती सविता साहू ,
स्व. जीवन लाल साव छत्तीसगढ़ के चर्चित समाजवादी नेता थे । सन १९७४ में रायपुर जिला साहू संघ के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए थे । स्व. जीवन लाल साव छत्तीसगढ़ के चर्चित समाजवादी नेता थे । सन १९७४ में रायपुर जिला साहू संघ के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए थे । वे भूमिहीन किसानो के नेता थे इसलिए गरीबों के प्रति उनके मन में पीड़ा थी । यद्यपि सामूहिक विवाह की कल्पना गायत्री परिवार के संस्थापक श्री राम शर्मा ने की थी किन्तु मूर्तरूप दिया था स्व. जीवन लाल साव ने ।
धमतरी जिले को साहू समाज बाहुल्य माना जाता है, लेकिन जिले में ऐसे भी कई गांव हैं, जहां साहू परिवारों को उन्नति नहीं मिली और समय के साथ-साथ साहू परिवार यहां से दूर चले गए। | चित्रोत्पला महानदी की गोद में बसा धमतरी जिला प्राकृतिक धन धान्य से परिपूर्ण है। भौगोलिक दृष्टिकोण से जिले का क्षेत्रफल 4081.93 वर्ग किमी है। जबकि वन क्षेत्र 21.25.54 वर्ग किमी फैला हैं। जिले की कुल पंचायत 333 में 637 गांव आबाद हैं।