Sant Santaji Maharaj Jagnade
खुर्सीपार में तहसील स्तरीय कर्मा जयंती
डोंगरगांव नगर से लगभग 7 किमी दूर ग्राम खुर्सीपार में तहसील स्तरीय जयंती मनाई गई। इस अवसर पर प्रतिभा सम्मान व सामाजिक समरसता सम्मान का आयोजन हुआ। इस मौके पर आहुत शिविर में 19 लोगों ने रक्तदान व 31 देहदान किया। रक्तदान व देहदान करने वालों को सम्मानित किया गया।
रायपुर. (नवभारत समाचार). शहर जिला साहू संघ की ओर से समाज की आराध्य देवी भक्त माँ कर्मा की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई. कम विद्या मंदिर, रामसागरपारा में प्रातःकाल हवन-पूजन कर मंगल ज्योति कलश स्थापना के उपरांत समाजजनों ने तेलघानी नाका चौक जाकर वहां स्थापित माँ कर्मा की प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना की, तदुपरांत माता को खिचड़ी का भोग लगाया.
शहर जिला साहू संघ रायपुर (पंजीयन क्रं.- 26917/13) के नयी कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह दिनांक 20.09.15 को सम्पन्ना हुआ। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मान. राजेश मूणत जी, लोक निर्माण मंत्री छ.ग. शासन एवं अध्यक्षता महासमुंद के सांसद मान. चन्दुलाल साहू जी ने किया, विशिष्ट अतिथि के रूप में बिलासपुर के सांसद मान. लखनलाल साहू जी,
दुर्ग जिला साहू संघ अभिनंदन एवं शपथ ग्रहण समारोह दिनांक 9 अगस्त 2015 रविवार समय दोपहर 2:00 बजे साहू सदन केलाबाड़ी दुर्ग में आयोजित किया गया है । इस अवसर पर दीपक ताराचंद साहू अध्यक्ष हस्तशिल्प विकास बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन रायपुर, डॉक्टर सियाराम साहू अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग छत्तीसगढ़ शासन रायपुर का अभिनंदन समारोह नगर साहू समाज तहसील दुर्ग के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित है ।
बिरगांव में दिनांक 19 अप्रैल 2015 रविवार सुबह 9:00 बजे संत शिरोमणि भक्त माता कर्मा जयंती समारोह का आयोजन किया गया है । प्रतिवर्ष मां कर्मा जयंती आयोजन साहू समाज विकास समिति बिरगांव द्वारा बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ किया जाता है । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रिपुसूदन साहू, युवा अध्यक्ष राष्ट्रीय तैलिक संघ, अध्यक्ष विपिन साहू प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ, विशिष्ट अतिथि मोतीलाल साहू उपाध्यक्ष अखिल भारतीय तेली महासभा,