विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी रविवार दिनांक 19 जनवरी 2014 को दोपहर 12:00 बजे भामाशाह छात्रावास टिकरापारा रायपुर छत्तीसगढ़ में साहू समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया है । पंजीयन की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2013 । इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आवाहन रायपुर शहर जिला साहू संघ की ओर से किया गया है ।
रायपुर - स्वाभिमान मंच के नेताओं को भरोसा है कि चुनावों में छत्तीसगढ़ में स्थानीयता की भावना को उन्हें फायदा मिलेगा और सभी वर्ग उनका साथ देंगे। मंच ने सोशल इंजीनियरिंग को साधने के लिए ही सतनामी समाज के गंगूराम बघेल और डीपी घृतलहरे को पार्टी में शामिल किया है। लेकिन साहू वोटों के ध्रुवीकरण की उम्मीद पार्टी को ज्यादा है छत्तीसगढ़ की राजनीति में साहू और दूसरे पिछड़े वोटरों की हमेशा से महत्वपूर्ण भूमिका रही है। वर्तमान में प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा को मिलाकर साहू समाज के कुल दस विधायक हैं ।
कुरुद, साहु संघ के जिला महासचिव मालकराम साहू को समाज के विकास और उद्घति के लिए तन मन धन से कार्य करने के लिए परिक्षेत्र साहू समाज नगर नदीप द्वारा कर्मा जयंती के अवसर पर दानवीर भामाशाह सम्मान | से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला साहू संघ अध्यक्ष चितरंजन साहू, सलाकर ठाश राम साहू, कोषाध्यक्षा निरंजन साहू, चिवरी परिक्षेत्र अध्यक्ष नारायणलाल साहू,
सरगुजा छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू समाज के अध्यक्ष श्री विपिन साहू जी के गरिमामयी उपस्थिति में एवं प्रदेश के पदाधिकारियों एवं संभाग के जिलाध्यक्षों एवं सामाजिक बन्धओं का आगमन दिनांक 25/8/2013 को बैकुण्ठपुर के सांस्कृतिक भवन में हो रहा है। इस बैठक में साहू समाज के उत्थान व विकास एवं आने वाले विधान सभा चुनाव की तैयारियों पर विचार विमर्श किया जायेगा | स्था
प्रती वर्षी प्रमाणे जामनेर तालुका श्री संत संताजी जगनाडे महाराज पुण्यतिथी निर्मीत्त पहूर येथे अखंड हरिनाम किर्तन सप्ताहाचे आयोजन करण्यात आलेले आहे. कार्यक्रम गुरूवार दि. 27 डिसेंबर 2018 रोजी वाघुर नदीच्या वर, भवानी मंदीर, पहूर - कसबे, ता. जामनेर येथे संपन्न होणार आहे तर दिपप्रज्वलन व कलश पुजन सकाळी 9 वा. दैनिक कार्यक्रम दि. 27/12/2018 ते 3/1/2019 पर्यंत