Sant Santaji Maharaj Jagnade
राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन बैरसिया मध्य प्रदेश के श्री संजय जी साहू बैरसिया मध्य प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी पद पर प्रथम कार्यकाल हित राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुरारी गुप्ता, मिथलेश साहू राष्ट्रीय अध्यक्ष छात्र प्रकोष्ठ, प्रियंका आनंद भगत राष्ट्रीय प्रभारी छात्र प्रकोष्ठ, के अनुशासन से नियुक्त किया गया है. तेली साहू समाज से हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी गई.
कोल्हापूर लिंगायत तेली समाज को ट्रस्ट व बसवेश्वर को-ऑपरेटिव्ह क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड कोल्हापूर यांच्या संयुक्त विद्यमाने आयोजित महाराष्ट्र राज्य व्यापी लिंगायत तेली समाज कोल्हापूर वधू-वर पालक परिचय मेळावा केशवराव भोसले या भव्य नाट्यगृहात आयोजित केला आहे. समाजाचा सर्वांगीण विकास उत्कर्ष प्रगती त्याची व हाच खरा धर्माचा हेतू अल्प वेळात कमीत कमी खर्चात जास्तीत जास्त उपयुक्त हात या मेळाव्याचा उद्देश सर्वांनी एकत्र यावे एकमेकांना भेटावे आढावा तो वृद्धिंगत व्हावा नवीन नाती निर्माण व्हावी हा ध्यास या उदात्त हेतुने हा मेळावा साकार होत आहे.
लोहरदगा - तेली जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर लोहरदगा में धरना प्रदर्शन हुआ। छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा गया । समाहरणालय के समक्ष धरनाप्रदर्शन को संबोधित करते हुए मुख्य संरक्षक डॉ टी साहू ने कहा कि दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में निवास करने वाले तेली जाति का इतिहास संस्कार और संस्कृति आदिवासी जैसा है।
इंदौर के इंदिरा बिजनेस स्कूल में रखा है स्कल्पचर
बैतूल उम्र 21 साल नाम श्रद्धा साहू यह नाम आप किसी परिचय का मोहताज नहीं रहा । इतनी कम उम्र में श्रद्धा ने गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा कर अलग पहचान बनाई है । 14900 किलो का उपयोग करके 17 घंटे 39 मिनट में विश्व शांति का प्रतीक बनाने पर वसूल की श्रद्धा साहू एवं उनकी टीम का नाम गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है । श्रद्धा साहू इस टीम की ऑपरेशन हेड थी और टीम में केवल वे ही नॉन प्रोफेशनल थी ।
श्री संत शिरोमणी संताजी महाराज जगनाडे यांच्या 121 व्या पुण्यतिथीनिमित्त संगीत श्रीमद् भागवत कथा पंचदशी ज्ञानेश्वरी पारायण चे आयोजन करण्यात आले आहे. कथा व्यास ह.भ.प. दिलीप महाराज भुसारी कथेची वेळ सायंकाळी सहा ते नऊ असेल.