बाेधगया - प्रदेश में तेली जाति की आबादी सात प्रतिशत है. हम दानवीर भामाशाह के वंशज हैं. हमारे खून में ही दान और सेवा भाव है, और यही तैलिक जाति का लक्ष्य भी रहा है. लेकिन इस समाज को लगातार छला गया है. सामाजिक व राजनैतिक रूप से हमें उचित भागीदारी नहीं मिली है. हम पूरे बिहार में घूम-घूम कर अपने समाज को जागृत करने में जुटे हैं.
साहू कल्याण समिती जौनपुर 23 वां प्रतिभा सम्मान समारोह 2017 गत वर्षो के भांति इस वर्ष भी साहू कल्याण समिति (पूर्व नाम साहू क्लब ) जौनपुर द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कि जा रहा है । इसमे सभी को अमंत्रीत किया गया है । दिन-रविवार दिनांक-10 sep 2017 समय-11:00 am स्थान-साहू धर्मशाला स्टेशन रोड जौनपुर । मुख्य अतिथी मा. श्री. राधेश्याम गुप्ता, श्रीमती डॉ. रीताा आर. गुप्ता,
जौनपुर 23 अक्टूबर ऐतिहासिक पंडित जी रामलीला समिति के भरत मिलाप मेले में साहू कत्याण समिति (साहू क्तव) जौनपुर द्वारा सुतहटी चौराहा पर निःशुल्क चाय, जलपान का आयोजन किया गया। शिविर में हजारों मेलार्थियों ने चाय की चुस्कियो का आनन्द लिया। इस अवसर पर अध्यक्ष अनिल गुप्त, ई. रमेश चन्द्र गुप्त, सतीश चन्द्र गुप्ता, शिवशंकर साहू, विजय गुप्ता, जगदीश प्रसाद, पवन साहू, संजय गुप्ताएडवोकेट, संतोष गुप्ता, सिद्धार्थ साहू, योगेश साहू, दीपक गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, अजय गुप्ता, गोपाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
जौनपुर साहू कल्याण समिति (साहू क्लब) जौनपुर के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्त के नेतृत्व में पालिटेक्निक के प्रांगण में अस्थायी गौशाला में पशुओं के लिए एक दिन का हरा चारा की व्यवस्था किया गया । इंजी. रमेश चंद्र गुप्त ने कहा बेजुबान पशुओं की सेवा ही सच्ची सेवा है, इससे पुनीत कार्य कोई नहीं है, इसको सभी को करना चाहिए। पशु हमारे जीवन के लिए अतिमहत्वपूर्ण हैं ।
जौनपुर साहू कल्याण समिति द्वारा सोमवार को साहू धर्मशाला में 24 वां प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें समाज से जुड़े हाईस्कूल व इंटर के प्रतिभाशाली छात्रों को मेडलवस्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि पारिवारिक न्यायालय मऊ के प्रधान न्यायाधीश लालचंद्र गुप्ता ने कहा कि शिक्षा से ही जीवन में बदलाव आता है।