ग्रेटर ग्वालियर साहू समाज समिति द्वारा अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर मंगलवार को मेला परिसर में 21 नवयुगल वर-वधुओं का विवाह हिन्दू रीतिरिवाज के साथ संपन्न कराया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्वालियर केन्द्रीय जेल अधीक्षक मनोज कुमार साहू सपरिवार उपस्थित थे।संचालन अशोक साहू, शरद साहू, रमेश साहू ने क्रमानुसार किया।
जिला साहू समाज भोपाल की बैठक दिनाँक 27 मई 2018 को "माँ कर्मा देवी भवन " जवाहर चौक भोपाल में आयोजित की गई बैठक में जिला साहू समाज भोपाल द्वारा आयोजित 17 दिसंबर 2017 के परिचय सम्मेलन का आय -वय प्रस्तुत किया गया एवं जिला साहू समाज के भवन के निमाणि पर खर्चा का वितरण दिया गया परिचय सम्मेलन हेतु संपूर्ण मध्य प्रदेश से 44,71,850 =00 का सहयोग राशि प्राप्त हुई
साहू समाज 2021 में बैतूल में करेगा साहू समाज स्वर्ण महोत्सव बैतूल में पधारे राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश साहू नागपूर ने की घोषण
बैतूल। बैतूल के साहू समाज में एक अद्भुत प्रतिभा है और यहां के लोग वितग 10 वर्षो से समाज उत्थान का काम कर रहे है और आज राष्ट्रीय राज्यारोहण में समाज ने संकल्प लिया है कि वे वर्ष 2019 में जिले की ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायत, जिला पंचायत, नगर पालिका में अपने समाज के लोगो को आगे करने का काम करेगे यह समाज का निर्णय समाज को नई दिशा देगा ।
मां कर्मा सेवा समिति आयोजित संत शिरोमणि मां कर्मा जयंती एवं सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन दिनांक 1 अप्रैल 2019 तीन सोमवार ( दो दिवसीय ) कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । रविवार दिनांक 31 मार्च 2019 को सांस्कृतिक कार्यक्रम व कवि सम्मेलन का आयोजन खेड़ापति माता मंदिर में रोड गांधी वाडा जिला छिंदवाड़ा में संपन्न होगा ।
सेलूद पाटन विकासखंड के ग्राम नारधी में साहू समाज द्वारा कर्मा जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत गांव में कलश यात्रा निकाल कर की गईं। तत्पश्चात भक्त माता कर्मा की आरती की गई। मुख्य अतिथि परिक्षेत्र के उपाध्यक्ष पीला राम साहू थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने माता कर्मा की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि माता कर्मा नारी शक्ति का प्रतीक है ।