Sant Santaji Maharaj Jagnade
डोमा परिक्षेत्र साहू समाज द्वारा गत दिनो ग्राम अमलीडीह में साहू समाज के द्वारा भक्त माता कर्मा जयंती व आदर्श विवाह का आयोजन किया गया था. मुख्यअतिथि के रुप में पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर थे. कार्यक्रम में प्रमुख रुप दयाराम साहू साहू समाज धमतरी, रंजना साहू जनपद अध्यक्ष धमतरी, अनेन्द्र साहू, डिपेन्द्र साहू, संत राम साहू सचिव जिला साहू समाज धमतरी गोवर्धन साहू,
धमतरी तैलीय वंश के प्रणेता दानवीर भामाशाह जयंती अवसर पर साहू समाज ने गुरूवार को जिला अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया। उन्होंने मरीजों को फल वितरण भी किया और सेवाभावी चिकित्सक डॉ. वानखेड़े व कर्मचारी गीता साहू को सम्मानित किया।
ग्राम करेली बड़ी साहू समाज ने विगत दिवस साहू समाज भवन में सामाजिक स्तर पर बैठक आयोजित कर निर्णय लिया कि समाज में होने वाले दावत-भोज में डिस्पोजल पर पूर्ण प्रतिबंध हो जो पर्यावरण प्रदूषण रोकने समाज की अनूठी पहल है। इस संबंध में साहू समाज अध्यक्ष कृपाराम साहू करेली बड़ी ने चर्चा में बताया कि समाज में शादी-ब्याह और मृत्यु भोज की दावत दी जाती है।
साहू समाज तहसील गुरूर द्वारा तहसील स्तरीय भक्त मां कर्मा की जंयती ग्राम कोलिहामार मे मनाया गया इस अवसर पर 14 जोंडो का सामूहिक आदर्श विवाह हुआ है. साथ ही कर्मा मंदिर का लोकार्पण भी किया गया. एवं स्वास्थ्य परिक्षण भी किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू एवं अध्यक्षता प्रदेश साहू संघ अध्यक्ष विपीन साहू ने किया.
घुटकु में कर्मा जयंती और राम जन्मोत्सव कार्यक्रम
गरियाबंद महासमुंद सांसद चंदूलाल साहू पिछले दिनों ग्राम चुटकु नवापारा में आयोजित कर्मा जयंती और राम जन्मोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि माता कर्मा ने हमें सामाजिक समरसता का पाठ पढ़ाया है। इस दौरान साहू समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण भी किया गया। साहू ने कहा कि माता कर्मा ने सामाजिक समरसता के लिए और जातिवाद से मुक्ति दिलाने के जीवनभर संघर्ष किया।