Sant Santaji Maharaj Jagnade
तेंदुकोना विगत दिनों माता कर्मा के सहसत्राब्दी जयंती के अवसर पर ग्राम कौंसरा में निर्मित माता कर्मा मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा पूरे विधि विधान के साथ संपन्न हुआ, जिसमें साहू समाज तेन्दूकोना परिक्षेत्र की ओर से माता कर्मा की मूर्ति प्रदान की गई. साथ ही साहू समाज तेन्दूकोना परिक्षेत्र के त्रैवार्षिक अधिवेशन में चुनाव का कार्यक्रम भी हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि चुन्नीलाल साहू विधायक खल्लारी थे.
तंदूकोना ग्राम कौंसरा में माता कर्मा के एक हजारवी जयंती के अवसर पर ग्राम कौंसरा में निर्मित माता कर्मा मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूरे विधि विधान के साथ संपन्न हुआ। जिसमें साहू समाज तेंदूकोना परिक्षेत्र की ओर से माता कर्मा की मूर्ति प्रदान की गई। साथ ही साहू समाज तेंदूकोना परिक्षेत्र के त्रैवार्षिक अधिवेशन में चुनाव का कार्यक्रम भी हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपिव प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं खल्लारी विधायक चुन्नीलाल साहू थे।
विदर्भ प्रदेश तेली समाज सेवा संघ, च्या वतीने महाराष्ट्र दिन व कामगार दिन साजरा केला.त्या वेळी विदर्भ प्र.अध्यक्ष सुनिल माळोदे, सरचिटणीस प्रमोद गोधनकर महीला आघाडी अध्यक्षा सौ प्रतिभाताई डहाके, सरचिटणीस संगीताताई रनमोले, अमरावती शहर अध्यक्षा सौ सविताताई भागवत बडनेराशहरअध्यक्षा सौ स्वपनालीताई गायधने, रेखाताई मोथरकर, अनिताताई लीचडे, उषाताई गभने,
विदर्भ प्रदेश तेली समाज सेवा संघाच्या वतीने महावीर नगर येथील नुतन कन्या शाळेतील विद्यार्थीनी कु.प्राजसी प्रकाशराव सोनोने हिला वर्ग 10वी मध्ये 86:20%गुण मिळवून पास झाली.विदर्भ प्रदेश तेली समाज सेवा संघ, चे अध्यक्ष सुनिल माळोदे अम.शहर अध्यक्षा सौ सविता ताई भागवत, युवती अम.जिल्हा अध्यक्षा कु.मेघाताई मो थरकर, अम.विभागीय संघटक सुभाषभाऊ रनमोले, जि. संघटक सौ रेखाताई मोथरकर,
रायपुर, 5 मार्च शहर जिला साहू संघ, रायपुर द्वारा मां कर्मा की 1002वीं जयंती का दस दिवसीय आयोजन का शुभारंभ कल पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के मुख्य आतिथ्य एवं प्रदेश साहू संघ के पूर्व महासचिव सनद बंटी साहू की अध्यक्षता में भगवताचार्य यामिनी साहू एवं यज्ञाचार्य पं. घनश्याम साहू की उपस्थिति में शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि अजीत जोगी ने संबोधित करते हुए कहा कि साहू समाज छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा समाज है