रायपुर शहर जिला साहू संघ के भक्त माता कर्मा परिक्षेत्र के डॉ. राजेन्द्र वार्ड के अमलीडीह के महात्मगाधी में कर्मा जयंती महोत्सव बड़ी धुमधाम से मनाया गया परिक्षेत्र के सभी 7 वार्डों से शोभा यात्रा के रूप में स्वाजाति बंधु एकत्र हुये इस अवसर पर अखिल भारतीय तैलीक साहू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मोती लाल साहू जी, शहर जिला साहू संघ के श्री शोभाराम साहू, महासचिव श्री रामलखन साहू जी,
प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी साहू समाज की कुल आराध्या भक्त माता कर्मा देवी की पावन जयंती महोत्सव का आयोजन सोमवार दिनांक 16 मार्च 2015 प्रातः 8:00 बजे कर्मा विद्या मंदिर साहू छात्रावास रामसागर पारा रायपुर छत्तीसगढ़ में किया गया है । भक्त मां कर्मा जयंती महोत्सव कार्यक्रम की रूपरेखा कुछ इस प्रकार है दिनांक 15/3/2015 रविवार को बाइक रैली समय 12:00 बजे से , भामाशाह साहू छात्रावास टिकरापारा से प्रस्तावित समापन तेलघानी नाका तथा कलश यात्रा समय दोपहर 2:00 बजे ( महिलाओं द्वारा ) साहू छात्रावास रामसागर पारा रायपुर से प्रस्थान समापन तेलघानी नाका ।
छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल की कमान पहली बार रायपुर को मिल गई है। रायपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता कोषराम साहू को स्टेट बार काउंसिल का अध्यक्ष चुना गया है। उन्हें 25 में से 18 वोट मिले। बिलासपुर के अब्दुल वहाब खान को सात वोट मिले । अविभाजित मध्यप्रदेश और राज्य निर्माण के बाद स्टेट बार काउंसिल का अध्यक्ष पहली बार राजधानी की झोली में आया है।
शहर जिला साहू, रायपुर की आम सभा हुयी विभिन्न् सामाजिक विषयों पर चर्चा के साथ-साथ लोकसभा चुनावों में नवनिवर्चित सामाजिक सांसदों का सम्मान भी किया गया जिसमें महासुमंद लोकसभा के सांसद सम्माननीय चंदूलाल साहू जी का रायपुर शहर जिला साहू संघ के द्वारा सम्मान किया गया । दुर्ग एवं बिलासपुर के सांसदों का कहीं प्रवास के कारण वे नहीं पहुंच पाये थे उन्होंने समाज के प्रति अपना आभार प्रेषित किया।
रायपुर। कर्मा जयंती के उपलक्ष्य में गुरुवार को भक्त कर्मा साहू विकास संघ, गुढियारी द्वारा प्रतिवषानुसार इस वर्ष भी भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में भक्तगण शामिल हुए। बाजे-गाजे व डीजे के धुन के साथ निकलीं इस शोभायात्रा में श्रद्धालुगण, भक्ति के रस में झूमते- नाचते माता कर्मा के जयकारे लगाते रहे। वहीं यात्रा के लिए बनाये गए सुंदर रथ और आकर्षक झांकियों ने सभी का मन मोह लिया ।