तंदूकोना ग्राम कौंसरा में माता कर्मा के एक हजारवी जयंती के अवसर पर ग्राम कौंसरा में निर्मित माता कर्मा मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूरे विधि विधान के साथ संपन्न हुआ। जिसमें साहू समाज तेंदूकोना परिक्षेत्र की ओर से माता कर्मा की मूर्ति प्रदान की गई। साथ ही साहू समाज तेंदूकोना परिक्षेत्र के त्रैवार्षिक अधिवेशन में चुनाव का कार्यक्रम भी हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपिव प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं खल्लारी विधायक चुन्नीलाल साहू थे।
हम मां कर्मा की संतानः चंद्रशेखर । मैनपुर साहू समाज के माता कर्मा जयंती कार्यक्रम में समाज के लोगों का सम्मान ।
मैनपुर माता कर्मा हजार बरस पहले नारी शक्ति के उत्थान के लिये जो कार्य किया है आज उनके कार्यों को हमारे समाज के नारी आत्मसात करें, हम माता कर्मा के संतान है और उसके संदेश को जन जन तक ले जाना है। पानी बचाने के लिये, बेटी बचाने के लिये कार्य करने की जरूरत है।
पिथौरा, ग्राम पोटापारा में पिथौरा साहू समाज द्वारा कर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्रीमती रूपकुमारी चौधरी थे. अध्यक्षता चुन्नीलाल साहू अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने की. विशेष अतिथि लक्ष्मण साहू उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ साहू समाज संघ, गंगा प्रसाद साहू सदस्य न्याय प्रकोष्ठ छग साहू संघ, पुष्पराज गजेंद्र, मनमीत छाबड़ा विधायक प्रतिनिधि, तुलाराम साहू अध्यक्ष तेंदुकोना परिक्षेत्र, श्रीमती कौशिल्या ठाकुर सरपंच,
रायपुर जिला साहू संघ द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत गीता का प्रथम दिवस भव्य कलश यात्रा साहू छात्रावास से कर्मा धाम तक निकाली गई, प्रमुख रूप से यशस्वी मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास जी साहू झारखंड की पुत्रवधु श्रीमती पूर्णिमा साहू ने श्री कृष्ण भगवान को सिर में रखकर कलश यात्रा में शामिल हुई। इस अवसर पर समाज के राष्ट्रीय, प्रदेश ,जिला और परिक्षेत्र के पदाधिकारी शामिल हुए । जिला साहू समाज रायपुर, महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ को सफल आयोजन किया ।
रायपुर, 5 मार्च शहर जिला साहू संघ, रायपुर द्वारा मां कर्मा की 1002वीं जयंती का दस दिवसीय आयोजन का शुभारंभ कल पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के मुख्य आतिथ्य एवं प्रदेश साहू संघ के पूर्व महासचिव सनद बंटी साहू की अध्यक्षता में भगवताचार्य यामिनी साहू एवं यज्ञाचार्य पं. घनश्याम साहू की उपस्थिति में शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि अजीत जोगी ने संबोधित करते हुए कहा कि साहू समाज छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा समाज है