डोंगरगांव नगर से 7 किमी दूर खुर्सीपार मॉं कर्मा जयंती अंतर्गत रक्तदान व देहदान शिविर आयोजित हुआ। इस मौके पर विभिन्न समाजों के प्रमुखों को भी सामाजिक समरसता के लिए सम्मनित किया गया। सम्मान समारोह में विधायक दलेश्वर साहू, पुर्व विधायक खेदूराम साहू, प्रदेश संघ उपाध्यक्ष डॉ नरेन्द्र साहू, जिलाध्यक्ष हुमन साहू जिला उपाध्यक्ष मदन साहू, सोनू साहू व विभा साहू सहित अन्य की मौजूदगी में रक्तदाताओं व देहदान दाताओं व सर्वसमाज प्रमुखो को सम्मानित किया गया।
तहसील साहू संघ डोंगरगांव, परिक्षेत्र खु जी व ग्राम साहू समाज खुर्सीपार के संयुक्त तत्वावधान में भक्त माता. कर्मा की जयंती समारोहका तहसील स्तरीय आयोजन ग्राम खुर्सीपार में 21 मार्च 2018 को किया जाएगा. इस कार्यक्रम में दलेश्वर साहू विधायक डोंगरगांव, भोलाराम साहू विधायक खु जी, खेदूराम साहू पूर्व विधायक डोंगरगांव, डा.निरेन्द्र साहू उपाध्यक्ष छ.ग. प्रदेश साहू संघ, हुमन साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ प्रमुख अतिथियों में शामिल होगें.
राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन की सिवनी जिला में कार्यकारणी की बैठक एवं प्रतिभाओं का सम्मान
सिवनी दिनाँक 19.5.19 दिन रविवार को साहू भवन जिला सिवनी में जिला स्तरीय बैठक (मीटिंग) की गई । जिसमें बैठक के मुख्य अतिथि श्रीमान किशोर कुमार साहू मु.राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष तथा विशिष्ट अतिथि श्री रविकरण साहू जी (जबलपुर) प्रदेश अध्यक्ष, श्री गिरीश साहू (छिंदवाड़ा)राष्ट्रीय संगठन मंत्री, श्री भागीरथ साहू छिंदवाड़ा प्रदेश संगठन मंत्री,श्री राजेन्द्र साहू जबलपुर राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष, श्री अनिल गोल्हानी संम्भागीय अध्यक्ष जबलपुर, एडवोकेट श्री मनोज साहू संम्भागीय महामंत्री जबलपुर , श्री मोहनलाल साहू छिंदवाड़ा ,दुर्गेश साहू (छात्र प्रकोष्ठ) , बाबूलाल साहू प्रदेश युवा अध्यक्ष उपस्थित रहे ।
आज सर्वत्र जिस सामुहिक आदर्श विवाह की जो चर्चा हो रही है। जिसे एक क्रांतिकारी पहल के साथ-साथ विचारक्रांति I के रूप में आज देश-विदेश में लागू किया जा रहा है। उसे प्रथम बार आज से 42 वर्ष पूर्व जिन स्वप्न दृष्टाओं में साकार किया, उनमें से एक प्रमुख नाम है। स्व. नाथूराम साहू जी की। तात्कालीन सामाजिक कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में आपका स्थान तत्कालीन सामाजिक कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में आपका स्थान अग्रगण्य है इस आदर्श विवाह में नींव रखने वाले नींव के पत्थर कहें तो इसमें अतिश्योक्ति नहीं होगी।
स्व. विसाहूराम साहू जी ग्राम-देवरी (बागबाहरा) समाज के कुरहा सयानों में अग्रगण्य थे। उनके घर 02.02.39 को पुत्र रन की प्राप्ति हुई। उस समय उनकी शिक्षा-दीक्षा गांव में ही हुई वे नवमी तक की पढ़ाई पूरी किए। जैसे-जैसे वे बढ़ते गए, घर के वातावरण औ पिताजी के दिनचर्या से प्रभावित होकर उन्हीं के नक्शे कदम पर सामाजिक आयोजनों बैठक में सम्मिलित होते गए वहीं से उन्हें समाज सेवा की प्रेरणा मिली।