नागपुर छत्तीसगढ़ झिरिया तेली समाज की ओर से पापमोचनी एकादशी पर समाज के आराध्य भक्त माता कर्मा जयंती समारोह का आयोजन मिनीमाता नगर स्थित राम मंदिर में किया गया । समाज के अध्यक्ष गणेश साहू तथा युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष अंगद हिरोंदे उनने कर्मा माता तथा भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना की. दिनेश ताजिना मिनी माता नगर शाखा के अध्यक्ष दिलीप साहू तथा सभापति पूर्व बहारा साहू, उपाध्यक्ष धनीराम सारवा, सचिव नरेश सारवा, कोषाध्यक्ष कोमल गर्ग, चंपालाल साहू प्रमुखता से उपस्थित थे ।
परंपरा अनुसार इस वर्ष भी तेली समाज की आराध्य देवी संत शिरोमणि श्री मां कर्मा देवी जी की पावन जयंती हर्षोल्लास के साथ दिनांक 6 अप्रैल 2013 दिन शनिवार को नवनिर्मित साहू भवन बरघाट रोड सिवनी में आयोजित की गई है । यह कार्यक्रम श्री अयोध्या प्रसाद साहू पूर्व अध्यक्ष अशोक सिवनी की अध्यक्षता में संपन्न होगा । विशिष्ट अतिथि श्री श्याम प्रसाद साहू मुख्य अभियंता रेलवे हैदराबाद एवं विशिष्ट अतिथि श्री अशोक साहू ओमान जिला अध्यक्ष साहू समाज जिला सिवनी
रायपुर स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (सीएसवीटीयू) के नए कुलसचिव के रूप में घनाराम साहू की नियुक्ति की गई है. राज्य शासन तकनीकी शिक्षा विभाग ने सोमवार को इस आशय का आदेश जारी कर दिया. श्री साहू तकनीकी शिक्षा संचालनालय में अतिरिक्त संचालक के पद पर पदस्थ थे. सोमवार को ही विवि पहुंच उन्होंने अपना चार्ज भी ले लिया है. उनकी नियुक्ति डॉ. अशोक दुबे की जगह पर की गई है. डॉ. दुबे का कार्यकाल 23 जून को खत्म हो गया है.
धमतरी साहू समाज परिचय सम्मेलन 2016 का आयोजन दिनांक 25-12-2016 समय दोपहर 12:00 बजे राम साहू छात्रावास भवन धमतरी में किया गया है । साहू समाज के सभी समाज बंधुओं से यह आवाहन किया गया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस कार्यक्रम में पधार कर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं । धमतरी नगर साहू समाज धमतरी युवक - युवती परिचय सम्मेलन फॉर्म नीचे गिर दिया गया है ।
छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के तत्वावधान में साहू समाज की परम आराध्य देवी भक्त माता कर्मा जयंती समारोह दिनांक 06 अप्रैल 2013 दिन शनिवार को साइंस कालेज मैदान, रायपुर में आयोजित है ।इस अवसर पर प्रथम तल पर नवनिर्मित व्यवसायिक परिसर एवं मैरिज हाल का लोकार्पण किया जाना है एवं विशाल आदर्श सामूहिक विवाह का आयोजन छ. प्रदेश साहूसंघ एवं संत माता कर्मा आश्रम (शक्तिपीठ) समिति के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न होना है