Sant Santaji Maharaj Jagnade शिक्षा पं. रविशंकर शुक्ल वि.वि. रायपुर से बी.काम., एम.ए. तक ग्रहण के पश्चात समाज के लिए कुछ करने की चाहत से पूरी लगन व मेहनत के साथ काम पर जुटे हुए है। बचपन का समय सामान्य परिवेश में व्यतीत हुआ। परिवार खेती-किसानी का कार्य करते हैं। पढ़ाई समय को भरपूर उत्साह के साथ अपने जीवन में उपयोग किया। पढ़ाई की लगन ऐसी की अभी भी पढ़ाई से नाता जोड़े हुए हैं।
अपने जीवन में सादगी पसंद छत्तीसगढ़ की राजनीति में खासी दखल रखने वाले पूर्व कृषि मंत्री श्री चन्द्रशेखर साहू मिलनसार जनसेवक व्यक्तित्व के धनी हैं। जीवन के विभिन्न पड़ावों में अपने उत्साह व शैली को बरकरार रखकर निरंतर जनसेवा का कार्य कर रहे हैं। सीधा-सरल स्वभाव और लोंगो से मिलनसारिता का गुण राजनीति के क्षेत्र में खास मायने रखता हैं।
जिला साहू संघ गरियाबंद के तत्वाधान मे दिनांक 20/01/2019 दिन रविवार स्थान साहू छात्रावास गरियाबंद में साहू युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं सामुहिक आदर्श विवाह का आयोजन किया जावेगा उक्त कार्यक्रम में.101 जोडा़ आदर्श विवाह का लक्ष्य रखा गया है । परिचय पुष्प प्रकाशन हेतु इच्छुक युवक युवती 1 रंगीन फोटो ,पुर्ण बायोडाटा के साथ 300 रु.प्रकाशन शुल्क सहित 10 जनवरी 2019 तक अनिवार्य रुप से जमा कर देवें ।
नवापारा - राजिम । तहसील साहू समाज द्वारा शेड निर्माण का भूमिपूजन किया गया। उक्त अवसर पर डॉ ममता साहू ने समाज को संगठित होने, महिलाओं को अधिक से अधिक नेतृत्व प्रदान करने, राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने एवं महिला उत्थान की बात कही । कार्यक्रम में साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष विपिन साहू, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष डॉ ममता साहू, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रतीराम साह,
क्षेत्रवासियों की सुख-दु:ख में अपनी बराबर सहभागिता देने वाले मिलनसार व्यक्तित्व के धनी श्री बावृलाल साहू का जीवन सरलता से परिपूर्ण है। क्षेत्रवासियों एवं समाज के लोगो की सहयोग के लिए सदैव उपलब्ध रहते हैं। उनकी सेवा भावना से सभी लोग प्रभावित है। क्षेत्र में साफ सुथरी छवि तथा मिलनसारिता के लिए जाने व पहचाने जाते हैं।