Sant Santaji Maharaj Jagnade
सामाजिक अस्मिता की स्वीकृति उसके सा स्मरणीय गौरव से ही संभव है चाहे वह प्राचीन हो अथवा अर्वाचीन । नि:संदेह हमारी वृति, हमारी प्रकृति हमारी कृति ने हमें अपनी ही जाति के पद पर सम्मानित किया जो अक्षुण्य है, जिसके ही शक्ति थलप्रभाव पर हम आत्मविभोर होकर गौरव एवं मान प्राप्त करते है। इसीलिए हमारा प्राचीन इतिहास हमारी कृति स्मारणीय गौरवपूर्ण हैं तो वर्तमान उसी आधार पर प्रगति के सोपान हैं, विभिन्न शंकावतों विसंगतियों से जूझते हुए हमने आत्मसंबल प्राप्त किया । इन्हीं गौरव को आज आत्मावलोकन स्मरण कर प्रगति की ओर गतिमान होना आवश्यक हैं। यही तो जाति, स्वजाति स्वाभिमान हैं ।
भक्तमाता कर्मा मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने कांडेकेला पहुंचे क्षेत्रीय सांसद चंदूलाल साहू ने साहू समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज की पहचान समाज के इतिहास एवं महापुरूषों से होती है। उन्होंने कहा कि साहू समाज का इतिहास शानदार एवं गौरवपूर्ण रहा है। समाज के लोगों का लंबे समय से सपना था कि यहां पर माता कर्मा के मंदिर का निर्माण हो।
नाराजगी. तेली जाति को अजजा में शामिल करने की मांग को लेकर धरना, उदासन ने कहा तेली समाज को वोट बैंक न समझें
गुमला दक्षिणी छोटानागपुर के रांची, टी, गुमला, सिमडेगा में लोहरदगा जिला की तली जाति को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने की मांग को लेकर तेली समाज के लोगों ने गुरुवार को गुमला के कचहरी परिसर में धरना दिया.
राजिम - साहू संघ की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष डॉ. ममता साहू एवं महिला उपाध्यक्ष अखिल भारतीय तैलिक साह सरिता साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुलाकात कर अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू को मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग की. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में साहू समाज की जनसंख्या अधिक है । और जनसंख्या के हिसाब से मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए. धनेंद्र साहू मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मंत्री रह चुके हैं.
नागपुर :- झिरिया तेली साहू समाज विदर्भ प्रदेश के तत्वावधान मे 2019 के कलेन्डर का विमोचन छत्तीसगड बैक परिसर डिप्टी सिग्नल नागपुर मे समाज के अध्यक्ष बाबुलाल साहु , कार्यध्यक्ष पुनितराम जी गुरुपंच , उपाध्यक्ष बलदाऊराम साहु के हस्ते एव विशेष उपस्थिती छग बैक के मैनेजर लखनसारवा जी , संचालक अजित कौशल जी, सिताराम मलघाटी जी यादव समाज के सम्मानीय पदाधिकारीगण