उतई ग्राम करगाडीह में भक्त माता कर्मा की 1000 वीं जयंती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खोपली परिक्षेत्र साहू समाज के अध्यक्ष छन्नू लाल गजपाल थे। अध्यक्षता ग्रामीण साहू समाज के संरक्षक चिंतामणि गजपाल ने की। विशेष अतिथि प्रदेश महिला संयोजिका मधु गजपाल व सचिव अनिता साहू थीं। कार्यक्रम का आरंभ कलश यात्रा से हुआ। छन्नूलाल गजपाल ने कहा कि भक्त माता कर्मा ने शोषित, पीड़ित, दलित मानव समाज के लिए अपना जीवन अर्पित कर दिया।
जामुल जिला साहू संघ दुर्ग एवं तहसील साहू संघ पाटन के संयुक्त तत्वावधान में भक्त माता कर्मा की 1001 वीं जयंती महोत्सव एवं सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन 23 एवं 24 अप्रैल को महुदा में आयोजित किया गया है। साहू समाज व अन्य पिछड़े वर्ग की जातियों के नागरिकों को आयोजन से जोड़ने तथा माता कर्मा के आदर्शों से अवगत कराने साहू संघ द्वारा कर्मा रथ को शहरों एवं गांवों में भ्रमण कराया जा रहा है।
जनक हतबंध समाज की उन्नति के लिए शिक्षा, कृषि के साथ व्यवसाय, नशामुक्ति वक्त की जरूरत है। इसे साहू समाज के समझना होगा। ग्राम उड़ेला में साहू समाज परिक्षेत्र द्वारा आयोजित भक्त शिरोमणि मां कर्मा जयंती महोत्सव में मंचस्थ अतिथियों ने उक्त बातें कहीं। उन्होंने समाज से आह्वान किया मां कर्मा के बताए आदर्शों पर समाज चले तथा सामाजिक एकता व समरसता बनाए रखें ।
रायपुर साहू समाज की आराध्य देवी भक्त माता कर्मा की जयंती मोवा में श्रद्धा-उल्लास से मनाई गई। एलआईसी कॉलोनी मोवा से शोभायात्रा निकलकर मुख्य मार्ग से होते हुए सुंदरी पारा दुर्गा मंदिर पहुंची, जहां पूजाअर्चना कर प्रसाद वितरित किया गया। इसके पश्चात आयोजित समारोह में अतिथियों ने समाजजनों से सामाजिक एकजुटता बनाए रखते हुए समाज को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग देने की अपील की।
तेंदुकोना विगत दिनों माता कर्मा के सहसत्राब्दी जयंती के अवसर पर ग्राम कौंसरा में निर्मित माता कर्मा मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा पूरे विधि विधान के साथ संपन्न हुआ, जिसमें साहू समाज तेन्दूकोना परिक्षेत्र की ओर से माता कर्मा की मूर्ति प्रदान की गई. साथ ही साहू समाज तेन्दूकोना परिक्षेत्र के त्रैवार्षिक अधिवेशन में चुनाव का कार्यक्रम भी हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि चुन्नीलाल साहू विधायक खल्लारी थे.