Sant Santaji Maharaj Jagnade
छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के तत्वावधान में साहू समाज की परम आराध्य देवी भक्त माता कर्मा जयंती समारोह दिनांक 06 अप्रैल 2013 दिन शनिवार को साइंस कालेज मैदान, रायपुर में आयोजित है ।इस अवसर पर प्रथम तल पर नवनिर्मित व्यवसायिक परिसर एवं मैरिज हाल का लोकार्पण किया जाना है एवं विशाल आदर्श सामूहिक विवाह का आयोजन छ. प्रदेश साहूसंघ एवं संत माता कर्मा आश्रम (शक्तिपीठ) समिति के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न होना है
साहू समाज ने धूमधाम से मनाया माता का जयंती महोत्सव
राजिम, राजिम भक्तिन माता जयंती महोत्सव में आज मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, केन्द्रीय मंत्री चरणदास महंत, राज्य के कृषि मंत्री चन्द्रशेखर साहू, सांसद चंदूलाल साहू, साहू समाज के विधायक और समाज के प्रदेश स्तर के पदाधिकारी मोतीलाल साहू, विपिन साहू सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इस अवसर पर शोभायात्रा भी निकली. मंच पर द्वितीय सोपान के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इस अवसर पर कहा
15 सदस्यों वाली टीम के कप्तान बने वेद प्रकाश साहू
बालोद जिला मुख्यालय के होनहार क्रिकेट खिलाड़ी वेद प्रकाश साहू को इंटरनेशनल ट्राई सीरीज 2019 के लिए घोषित हुई 15 सदस्य वाली भारतीय टीम के नेतृत्च करने के लिए बतौर कप्तान बनाया गया है। । विदित हो कि बालोद जिला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कनेवाड़ा में सहायक ग्रेड टू के रूप में पदस्थ वेद प्रकाश साहू का चयन 15 सदस्य वाली इंटरनेशनल ट्राई सीरीज क्रिकेट टीम के कप्तान के तौर पर किया गया है।
हिन्दू समाज में एक स्त्री की मांग का सिंदूर उसके सौभाग्वती होने और पवित्रता का प्रतीक है इसी प्रकार धार्मिक पुस्तकें या मूर्ति हमारे धार्मिक जीवन का प्रतीक है और ये सब राष्ट्रीय सामाजिक गौरव है। राजा गांगेय राव, सेनानी धनीराम, धर्मात्मा तुलाधार, राष्ट्र गुरू गोरख नाथ, दानवीर भामाशाह, संताजी जगनाड़े, संत माता भानेश्वरी रायगढ़ की धरती पर तपस्वी बाबा सत्यनारायण, लोक मान्यता है कि जो भी त्रिवेणी संगम में स्नान कर भगवान राजिम लोचन का दर्शन करता है वह राजिम माता की तरह शक्ति प्राप्त कर मोक्ष को प्राप्त होता है। राजिम का धार्मिक महत्व चारो धाम के बराबर है।
राजिम भक्तिन माता जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। साहू समाज के इस महाकुंभ में प्रदेश के दिग्गज नेता पधार रहे हैं। जानकारी के मुताबिक प्रथम सोपान में केन्द्रीय मंत्री चरण दास महंत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, विधायक अमितेष शुक्ल और द्वितीय चरण में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, सांसद चंदूलाल साहू, कृषिमंत्री चंद्रशेखर साहू सहित समाज के सभी विधायक,