Sant Santaji Maharaj Jagnade
माउंट आबू की होटल में क्षत्रिय की सेना कार्यकारिणी का सम्मेलन आयोजित किया गया था इस सम्मेलन में महाराष्ट्र गुजरात राजस्थान और मध्य प्रदेश के घांची समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया । घांची समाज की सेवा में हमेशा तत्पर रहने की प्रतिज्ञा सभी कार्यकर्ताओं ने इस समय ली । कार्यक्रम में पाली से जितेंद्र कुमार परमार, अशोक पंवार, रमेश पंवार, बाड़मेर से देवजी बोराणा और सूरत से राजू परमार, जालोर से चुन्नीलाल परमार को अपने जिलों में घांची संगठन
फिजूलखर्ची रोकने के लिए घांची समाज की नई पहल शादियों में महिला संगीत व प्री-वेडिंग पर रोक
जोधपुर. श्री घांची महासभा जोधपुर ने समाज में फिजूलखर्ची रोकने के लिए नए नियम बनाए हैं। मंगलवार को श्री बाल विद्या भवन उच्च प्राथमिक विद्यालय जालोरी गेट स्थित श्री घांची महासभा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में श्री घांची समाज सुधार समिति आदर्श आचार नियमावली वाली पुस्तक का विमोचन किया गया।
राजस्थान प्रांतीय घांची तेली साहू महासभा के जोधपुर जिला के द्वारा आयोजित जोधपुर सभांग स्तरीय बैठक का आयोजन रखा गया जिसमें घांची समाज की पाली जिले मे 8772 बीघा खरीद सुदा भुमि को सरकार द्वारा अवाप्त करने पर पुनः आवंटन की मांग पर चर्चा की एवं आगामी 2 जुन को दिल्ली मे प्रस्तावित रेली में सुरवाडी जमीन का मामला पुरजोर से उठाकर केन्द्र सरकार को अवगत करवाया जाएगा ।
उदयपुर/भींडर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पत्नी जसोदा बेन मंगलवार को उदयपुर पहुंची। साहू समाज के राजनीति मोर्चे के प्रदेशाध्यक्ष देवेन्द्र साहू ने बताया कि जसोदा बेन बुधवार सुबह 10.30 बजे भींडर में पाणंद रोड पर वरनोदा में साहू समाज के भामाशाह और उद्योगपति भगवानलाल साहू की प्रतिमा का अनावरण करेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा राष्ट्रीय सलाहकार टीसी चौधरी करेंगे।
पौधारोपण कर लिया बिना ब्याज के ऋण देने का फैसला
श्री घांची महासभा ने बिलेश्वर महादेव गुफा में पर्यावरण और शिक्षा को लेकर बैठक । इसमें निर्णय हुआ कि समाज के कई जरूरतमंद और होनहार बच्चे शिक्षा रोल नहीं मिलने से पढ़ाई नहीं कर पाते हैं और समाज की कई ऐसी महिलाएं हैं जो विधवा है और उन पर परिवार की जिम्मेदारी आने से वह कई छोटे-मोटे काम करके गुजारा कर रही है । इस पर बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने पौधारोपण किया और तुरंत बिना ब्याज देने का निर्णय लिया ।