खानपुर - आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा व काँग्रेस से टिकट की मांग को लेकर रविवार को खानपुर में एक निजी हॉटेल पर तैलिक साहू राठौर महासंघ राजस्थान की और से प्रेसवार्ता आयोजित की गई । प्रवाह में महासंघ के प्रदेश संयोजक लादूलाल तेली एट्याकेट ने कहा कि राजस्थान में तैलिक साहू राठौर व घांची समाज की 35 लाख की आबादी प्रदेश में निवास करती है।
राजिम - साहू संघ की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष डॉ. ममता साहू एवं महिला उपाध्यक्ष अखिल भारतीय तैलिक साह सरिता साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुलाकात कर अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू को मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग की. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में साहू समाज की जनसंख्या अधिक है । और जनसंख्या के हिसाब से मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए. धनेंद्र साहू मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मंत्री रह चुके हैं.
चंडीगढ़ शहर में आयोजित इंडिया ब्यूटी क्वीन प्रतियोगिता में साहू तेली समाज की प्रतिभावान श्वेता साहू को टाइटल विनर मिसेज इंडिया ब्यूटी क्वीन के खिताब से नवाजा गया । श्वेता साहू ने बताया कि दिसंबर में झांसी शहर में मिस एंड मिसेज इंडिया इस प्रतियोगिता का ऑडिशन हुआ था उसमें वह विजेता घोषित हुई थी । उसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ में मिस एंड मिसेज प्रतियोगिता में भाग लिया ।
कर्मा जयंती पर दो ने देहदान और 12ने नेत्रदान की घोषणा की, नशे से दूर रहने का किया आग्रह भाटापारा में नगर साहू समाज ने 1000वीं कर्मा जयंती पर पहली बार माता की पालकी यात्रा निकाली नगर साहू समाज ने भक्त माता कर्मा की सहस्त्र जयंती धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर 351 कलश यात्रा के साथ प्रदेश में पहली बार आकर्षक पालकी में माता कर्मा की शोभायात्रा निकाली गई।
साहू समाज सिंघी के तत्वावधान में भक्त शिरोमणी कर्मा माता की जयंती धूमधाम से मनाई गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोपा मोती साहू उपाध्यक्ष जि.पं. थे. अध्यक्षता रामप्रताप साहू तहसील अध्यक्ष बागबाहरा, चैनू साहू, कलाराम साहू, लायकराम साहू, पुनीत राम साहू जिला मीडिया प्रभारी साहू संघ थे. अतिथियों ने कर्मा माता के छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.