छत्तीसगढ़ के लाखों नर नारियों को माघ पूर्णिमा की शिवरात्रि तक राजीम नगरी सांस्कृतिक एकता के पवित्र बंधन में अबद्ध की रहती है । यहां महा पर्यंत विशाल मेला का आयोजन किया जाता है । वस्तुतः उत्तर तथा दक्षिण भारत की संस्कृति को संजोए राजिम संगम के पुण्य को चारो और बाटती है और आज भी हर छत्तीसगढ़ कहां जाबे बड़ी दूर है गंगा कह कर अपने पवित्र धार्मिक कार्य इसी त्रिवेणी संगम ( महानदी, सोंढूर, एवं पैरी नदी ) मैं पूर्ण करता है ।
आठ विधायक तीन सांसद सहित सभी बड़े नेता जुटे घंटों चला मंथन
भिलाई नगर स्थानीय एक बड़े होटल में प्रदेश साहू समाज की बड़ी बैठक में राजनीतिक हलकों में चर्चा का बाजार गर्म कर दिया है बैठक में समाज के तीनों सांसद एक मंत्री आठ विधायक सभी पूर्व विधायक एक राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त नेता सहित पूर्व मंत्री को प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष सभी निर्वाचित पदाधिकारी उपस्थित थे । हालांकि इस बैठक को पूर्णता सामाजिक बताया जा रहा है किंतु सत्ताधारी दल भाजपा और प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस के
रायपुर साहू समाज युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन शहर जिला साहू संघ के द्वारा रविवार दिनांक 25 दिसंबर 2016 को दानवीर भामाशाह भामाशाह छात्रावास साहू कॉन्प्लेक्स टिकरापारा रायपुर छत्तीसगढ़ में किया गया है । शहर जिला साहू संघ रायपुर द्वारा यह आवाहन किया गया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस कार्यक्रम में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाएं । समाज युवा युवक आवाहन किया है कि अपना पंजीकरण इस सम्मेलन में करें ।
जिला साहू संघ महासमुंद के द्वारा साहू समाज युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया है । महासू मंदिर साहू समाज परिचय सम्मेलन का स्थान कर्मा साहू सदन बागबाहरा महासमुंद छत्तीसगढ़ होगा । सम्मेलन के लिए युवक-युवतियों कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पंजीकरण कराने का आवाहन साहू समाज द्वारा किया गया है पंजीयन की अंतिम तारीख 15 दिसंबर 2017 होगी ।
BHILAI, May 17 IT IS a matter of great pride that Shikha Sahu of Bhilai crowned "Best Costume” title in Panaache Mrs India Beauty Pageant, recently conducted at Mumbai, Maharashtra. The beauty pageant was conducted under the guidance of Director, Rajesh Kapoor.