देश की सीमा में मुश्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों का निवर्हन करने वाले पडित घनश्याम प्रसाद साह सामाजिक एट रचनात्मक कार्यों में अपनी भागीदारी देते आ रहे है। सामाजिक समता के पक्षधर पड़ित श्री साहू जी विकास एवं उत्थान की सोच को सकारात्मक पहल के साथ क्रियान्वित करने में सफल हो रहे है।
रायपुर, 20 जून शहर जिला साहू संघ रायपुर की आवश्यक बैठक 23 जून रविवार को कर्माधिाम कृष्णा नगर (संतोषी नगर) 3 बजे रखा गया है। बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहु संघ के होने वाले चुनाव में मतदाताओं के संबंध में चर्चा होगी जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लेकर पदाधिकारियों में मतदाताओं के नाम तय किए जाएंगे इसी प्रकार शहर जिला साहू संघ के अंतर्गत आने वाले छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के
हुगली, समाज्ञा सेवड़ाफुली साहू समाज ट्रस्ट की ओर से तारकेश्वर धाम जाने वाले कावरिया भक्तों के लिए दिआड़ा सकुंतला आश्रम पास सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन कलकत्ता साहू समाज के सचिव उदय साव ने किया। अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता व सचिव प्रदीप साव की उपस्थिति में मंत्रोच्चारण किया गया। इस शिविर में कावरियों के लिए जल, शिकंजी, फर्स्ट एड व गरमागरम पूड़ी, सब्जी मिठाई की व्यवस्था की गयी थी।
पश्चिम बंगाल तैलिक साहू सभा संबद्ध सेवड़ाफुली साह समाज ट्रस्ट व बेलघरिया कमरहट्टी साहू समाज की ओर से आयोजित कावडिया सेवा शिविर दियारा, हुगली व बीटी रोड में लगाया गया। इस मौके पर शंभू पंडित साव, राज कुमार साव, अरिवंद साव, पवन साव, प्रदीप साव, उदय साव, सुधीर गुप्ता, सर्जू साव, राजेश साव, राधे लाल साव उपस्थित थे।
पंचायत से संसद तक का सफर :
कुछ लोग इतने जुनूनी होते है कि जो चाहते हैं। उसे पूरा करते हैं, वे सफलता के लिये लगातार प्रयास करते रहते हैं उनका लक्ष्य मजबूत होता है। कि वे असंभव को संभव बना लेते है। श्री चंदूलाल साहू जी के व्यक्तित्व को यदि टटोला जाये तो यह बात सच लगती है।