Sant Santaji Maharaj Jagnade
भक्त माता कर्मा जयंती का 25 वां भव्य समारोह आज ग्राम कमरौद में संपन्न हुआ। साथ ही मां कर्मा मंदिर निर्माण हेतु पधारे अतिथियों द्वारा भूमिपूजन भी किया गया। शोभायात्रा, मां कर्मा कथा, रामकथा, रामधुनी जैसे अनेक कार्यक्रमों से गांव का वातावरण दिव्य एवं भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर श्री भुलाऊ साहू जी(उपाध्यक्ष जिला साहू संघ), समाज रत्न त्रय झाड़ूराम जी, खोरबाहरा गुरुजी, बलीराम जी,
26 जुन 2017 को रथयात्रा के पावन अवसर पर ताराचंद सभागृह रायपुर में संभागीय युवा प्रकोष्ठ की अति महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। जिसमें अखिल भारतीय साहू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री मोतीलाल साहू जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री विपिन साहू जी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री शांतनु साहू जी, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री प्रवीण साहू जी, संयुक्त सचिव श्री कृष्णकांत साहू जी, राष्ट्रीय युवा कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजेश साहू जी,
अखिल भारतीय तैलिक साहू युवा महासभा युवा शक्ति सम्मेलन झारखंड के बोकारो जिला में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय विधायक कोयलांचल टाइगर ढुल्लू महतो जी, राष्ट्रीय अध्यछ युवा तेली समाज रिपु सुदन साहू जी, विशिस्ट अतिथि के राजेंद्र प्रसाद साहू जी जिला परिषद सदस्य, जिलाध्यक्ष जिला परिषद शालिनी गुप्ता जी, बोकारो जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन गोराई, भाजयुमो प्रभारी उमेश साहू जी, युवा अध्यक्ष अमित साहू सहित अन्य गणमान्य समेत उपस्थित हुए
कैरियर गाइडेंस एवं मोटिवेशनल प्रोग्राम तहसील साहू समाज धमतरी के तत्वधान में 19 सितम्बर 2017 को ग्राम-कुर्रा माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम मे कुर्रा,राँवा,बागतराई के 11 वी 12 वी के 500 विद्यार्थी शामिल हुए जिसमे नेशनल ट्रेनर राकेश झवर जी,अनुराग महावर जी,अर्पित जैन जी,के.के.साहू जी के द्वारा लक्ष्य प्राप्ति,समय प्रबंधन, रोजगार के क्षेत्र,उन्नत कृषि कर आमदनी बढ़ाने विषयो पर मोटिवेट किया गया ।
जय राजिम माता, मैया जय राजिम माता।
तैलिक कुल में जन्मी, सब जन है ध्याता।। जय राजिम माता।।
स्वाभिमानी श्रद्धा स्वरूपा, सत का मार्ग दिखायी।
कर्मयोगिनी कल्याणी माँ, कुल का मान बढ़ायी।। जय राजिम माता।।