Sant Santaji Maharaj Jagnade
जिला साहू समाज भोपाल की बैठक दिनाँक 27 मई 2018 को "माँ कर्मा देवी भवन " जवाहर चौक भोपाल में आयोजित की गई बैठक में जिला साहू समाज भोपाल द्वारा आयोजित 17 दिसंबर 2017 के परिचय सम्मेलन का आय -वय प्रस्तुत किया गया एवं जिला साहू समाज के भवन के निमाणि पर खर्चा का वितरण दिया गया परिचय सम्मेलन हेतु संपूर्ण मध्य प्रदेश से 44,71,850 =00 का सहयोग राशि प्राप्त हुई
साहू समाज 2021 में बैतूल में करेगा साहू समाज स्वर्ण महोत्सव बैतूल में पधारे राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश साहू नागपूर ने की घोषण
बैतूल। बैतूल के साहू समाज में एक अद्भुत प्रतिभा है और यहां के लोग वितग 10 वर्षो से समाज उत्थान का काम कर रहे है और आज राष्ट्रीय राज्यारोहण में समाज ने संकल्प लिया है कि वे वर्ष 2019 में जिले की ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायत, जिला पंचायत, नगर पालिका में अपने समाज के लोगो को आगे करने का काम करेगे यह समाज का निर्णय समाज को नई दिशा देगा ।
मां कर्मा सेवा समिति आयोजित संत शिरोमणि मां कर्मा जयंती एवं सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन दिनांक 1 अप्रैल 2019 तीन सोमवार ( दो दिवसीय ) कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । रविवार दिनांक 31 मार्च 2019 को सांस्कृतिक कार्यक्रम व कवि सम्मेलन का आयोजन खेड़ापति माता मंदिर में रोड गांधी वाडा जिला छिंदवाड़ा में संपन्न होगा ।
बाेधगया - प्रदेश में तेली जाति की आबादी सात प्रतिशत है. हम दानवीर भामाशाह के वंशज हैं. हमारे खून में ही दान और सेवा भाव है, और यही तैलिक जाति का लक्ष्य भी रहा है. लेकिन इस समाज को लगातार छला गया है. सामाजिक व राजनैतिक रूप से हमें उचित भागीदारी नहीं मिली है. हम पूरे बिहार में घूम-घूम कर अपने समाज को जागृत करने में जुटे हैं.
साहू कल्याण समिती जौनपुर 23 वां प्रतिभा सम्मान समारोह 2017 गत वर्षो के भांति इस वर्ष भी साहू कल्याण समिति (पूर्व नाम साहू क्लब ) जौनपुर द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कि जा रहा है । इसमे सभी को अमंत्रीत किया गया है । दिन-रविवार दिनांक-10 sep 2017 समय-11:00 am स्थान-साहू धर्मशाला स्टेशन रोड जौनपुर । मुख्य अतिथी मा. श्री. राधेश्याम गुप्ता, श्रीमती डॉ. रीताा आर. गुप्ता,