Sant Santaji Maharaj Jagnade
भामाशाह जयंती पुजा अर्चना झिरीया तेली (साहू) समाज विदर्भ प्रदेश की ओर केन्द्रीय प्रवक्ता भानुराम साहू इनके दुर्गा नगर, पारडी पुर्व नागपुर स्थित जनसंपर्क कार्यलय में दानवीर भामाशाह की जंयती निमित्त पुजा अर्चना किया गया । इस अवसर प्रमुखता से केन्द्रीय अध्यक्ष बाबूलाल साहू , डाॅक्टर प्रकोष्ठ के कार्यध्यक्ष -
भक्त माता कर्मा केवल साहू समाज के लिए नहीं अपितु सर्व समाज के लिए पूज्यनीय :- श्रीमती कविता साहू अध्यक्ष जिला पंचायत बेमेतेरा
बेमेतरा 09 अप्रैल 2018 :- बेरला विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम देवरी में ईकाई अध्यक्ष साहू समाज एवं समस्त पदाधिकारीगण साहू समाज एवं ग्रामवासी देवरी के नेतृत्व में कर्मा जयंती आयोजन किया गया। सर्वप्रथम भक्त मॉ कर्मा की तैलीय चित्र पर पुष्प माता अर्पित कर श्रद्धा के साथ दीप प्रज्वलित एवं भक्त मॉ कर्मा की आरती कर अतिथियों के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
समाज के प्रतिभावान बच्चे एवं गरीब परिवार को साहू समाज की ओर से सहयोग दिया जाना चाहिए :- श्रीमती कविता साहू
बेमेतरा 05 अप्रेल 2018 :- बेरला विकासखण्ड के ग्राम जामगांव में साहू समाज की ओर से भक्त मॉ कर्मा जयंती आयोजन किया गया । सर्वप्रथम भक्त मॉ कर्मा की तैलीय चित्र पर पुष्प माता अर्पित कर श्रद्धा के साथ अतिथियों के द्वारा भक्त मॉ कर्मा की आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
बेमेतरा 14 अप्रेल 2018 :- बेरला विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम बैजलपुर में 12 अप्रैल 2018 को परिक्षेत्रीय साहू संघ एवं ग्रामीण साहू, समस्त पदाधिकारीगण बैजलपुर तथा साहू समाज के नेतृत्व में कर्मा जयंती आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मंदिर में भक्त मॉ कर्मा की पुष्प माता अर्पित कर श्रद्धा के साथ दीप प्रज्वलित एवं भक्त मॉ कर्मा की आरती कर अतिथियों के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
बेमेतरा जिला स्तरीय कर्मा महोत्सव एवं सामुहिक आदर्श विवाह 19 अप्रेल 2018 :- बेमेतरा जिले के ग्राम सहसपुर (देवकर) में जिला स्तरीय कर्मा महोत्सव एवं सामुहिक आदर्श विवाह 19 एवं 20 अप्रैल 2018 को आयोजित की गई है ।