उत्तर प्रदेश मे झाँसी एक दर्शनीय एतिहासिक नगर है । यहाँ के प्राचीन भव्य किले, अधगिरी इमारतें और दूर - दूर तक फैले खंडहर आज भी एतिहासिक भूमि की गौरवपूर्ण गाथा को अपनी मूक भाषा में कह रहे है । इसी एतिहासिक नगर में लगभग एक हज़ार वर्ष पूर्व राम साह एक सम्मानित व्यक्ति थे! दीन दुखियों के प्रति दया-भावना, दानशीलता, सरल स्वभाव,धर्म-परायणता आदि उनके विशेष गुण थे, और इसी कारण उनका यश दूर-दूर तक फैला हुआ था | इन्हीं के घर हिन्दु कुल और समस्त साहू समाज को गौरव प्रदान करने वाली भक्त शिरोमणि कर्मा माता का जन्म चैत्र कृष्ण पक्ष ११ संवत १०७३ को हुआ था ।
तेली युवा मंच बसना के आज के बैठक में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सभी जाति धर्मो के आस्था का केंद्र बिंदु गडफुलझर गढ़ में भक्त माँ कर्मा का भव्य मंदिर बनाएंगे जिसके लिए भूमि प्रदान हेतु ग्राम पंचायत गडफुलझर को तेली युवा मंच द्वारा भूमि मांग किया जाएगा उम्मीद है जल्दी ही गडफुलझर पंचायत के द्वारा माँ कर्मा मंदिर हेतु भूमि आबंटित हो जायेगा ।
बसना. फुलझर अंचल तहसील साहू संघ बसना (बंसुला) के अध्यक्ष पद के लिए मध्यवर्ती चुनाव किया गया। एक माह पहले वर्तमान अध्यक्ष दुर्योधन साव का आकस्मिक निधन हो जाने के कारण यह पद रिक्त हो गया था । जिलाध्यक्ष तुलसी साव की अध्यक्षता में रविवार को साहू सदन बंसुला में चुनाव हुआ। सर्व सम्मति से निर्विरोध वर्तमान सांकरा परिक्षेत्र अध्यक्ष कलपराम साहू को फुलझर अंचल तहसील साहू संघ का अध्यक्ष चुना गया है ।
दिनांक 10.11.2017 को बेमेतरा जिला साहू संघ द्वारा " युवक युवती परिचय सम्मेलन" व "साहू परिणय सूत्र." मोबाईल ऐप का शुभारंभ राष्ट्रीय स्तर पर किया गया , इस अवसर पर मुख्य अतिथि मा. सांसद ताम्रध्वज साहू जी अध्यक्षता मा.विपिन साहू जी प्रदेश अध्यक्ष छ. ग. प्रदेश साहू संघ, विशिष्ट अतिथि माननीय मोती लाल साहू जी माननीय डॉ सियाराम साहू जी राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अखिल भारतीय तैलिक महासभा, मा. लखन साहू जी सांसद बिलासपुर,
प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी तैलिक साहू समाज के कुल देवता सूर्य अवतार बाबा बादल नायक का चैत्र पूर्णिमा वार्षिक उत्सव 18 एवं 19 अप्रैल 2019 को नायकधाम (पूण्य- भूमि) , मधुपुर, देवघर में धुमधाम से मनाया जा रहा है ! कार्यक्रम दिनांक 18 अप्रैल 2019 गुरुवार सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे नायक पूजा,