Sant Santaji Maharaj Jagnade
संत शिरोमणि माँ कर्मा का जय घोष
तैलिक बंधु करे पुकार - माँ कर्मा की जय जयकार ।
जो दिव्य ज्ञान की दाता है - वे तो कर्मा माता है ।
माता जी उपकार करो - भक्ति का संचार करो ।
प्रेम एकता का संदेश - माँ कर्मा का है आदेश ।
जगन्नाथा में चढता भात - माँ कर्मा ने की शुरूआत ।
माँ कर्मा देवी आरती
जय कर्मा मइया कि जय कर्मा मइया । ![]()
निज जन को भवसागर से माँ पार करो नइया ॥ जय
जब - जब पीर पडी स्वजनों पर तुम दौडी आई ।
विपदा हरी तैलकारों की तुमने ही माई ॥ जय
????सिहंस्थ महाकुंभ उज्जैन म.प्र???? 22 अप्रैल से 21 मई 2016, अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा म.प्र
????आमंत्रण.........तेली साहू स्वजातिय बंधओ आपको बताते हुए अति प्रसन्नता हो रही है की बाबा महाकाल की पावन नगरी उज्जैन क्षिप्रा के तट पर ''सिहंस्थ महाकुंभ'' 2016 मे प्रथम बार ''अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा" एव सभी तेली साहू समाज को एक मंच पर एकत्रित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है हम सभी तेली स्वजाति बंधु मिलकर इस महाकुंभ मे शासन दृारा आवंटित 1लाख स्के.फीट भूमि (जमीन)
3 अप्रेल 2016 दिन-रविवार, जय माँ भक्त शिरोमणि माँ कर्मा देवी की १००० वी जयंती पर सभी समाज बंधुओं को हृदिक बाधाई.
तैलिक वैश्य समाज सभा सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजी किया गया है । सभी समाज बांधव सादर आमंत्रित है । दिनांक 21 मई 2016 शनिवार, समय प्रातः 7 बजेसे । स्थान श्रमजीवी महाविद्यालय, पेट्रोल पम्प मे पीछे, वैशाली नगर, अजमेर,