दिनांक 31-03-2019 को साहू भवन, पटना में बिहार तैलिक साहु सभा की ओर से राजनैतिक हकमारी को लेकर चिन्तन बैठक हुई । चिन्तन बैठक की अध्यक्षता बिहार तैलिक साहु सभा के प्रदेश अध्यक्ष रणविजय साहू ने किया। जबकि इसका संचालन महामंत्री अमरेन्द्र कुमार ने किया । तेली जाति की जनसंख्या बिहार में लगभग 7% है। फिर भी इस जाति को किसी भी पार्टी ने एक भी प्रत्याशी नहीं बनाया। इस हकमारी को लेकर चिन्तन बैठ हुई। इस बैठक में बिहार के सभी संघर्षरत तैलिक बंधु पूर्व विधायक संजय गुप्ता, प्र. उपा.
तैलिक जाति के कुल देवता सूर्य-अवतार बाबा बादल नायक जी का वार्षिक उत्सव उनके समाधि-स्थल । (पुण्य भूमि) नायक धाम, गंजोबारी, देवघर (झारखण्ड) में 18 एवं 19 अप्रैल (चैत्र पूर्णिमा) को सम्पन्न हुआ ।
सम्पूर्ण भारतवर्ष से तैलिक साहु समाज के लोग अपने कुल से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए नायकधाम में पधारे । अपने कुल देवता को श्रद्धा
दिनांक 25-04-19 को गया जिला के डहरिया बिगहा, बोधगया में भव्य भामाशाह जयंती समारोह का उद्घाटन बिहार तैलिक साहु सभा के प्रदेश अध्यक्ष रणविजय साहू, जिला परिषद् अध्यक्ष लक्ष्मी साहू, संयुक्त मंत्री विनय कु गुड्डू, संगठन मंत्री कृष्णा प्रसाद, प्रदेश महिला महामंत्री पुष्पा गुप्ता, जिला अध्यक्ष संजु लाल ने संयुक्त रूप से किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष गोपाल साव जबकि मंच का संचालन शंकर साव ने किया ।
जयंती समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष रणविजय साहू ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार माननीय नीतिश कुमार जी ने सीतामढ़ी से लोकसभा का टिकट देकर समाज को गौरवान्वित किया है। साहु समाज की ओर से कोटि-कोटि बधाइयाँ । इस अवसर पर छोटन साव, दुर्गा प्र., सुदेश साव, रामनरेश साव, सुनिल कु.
बैतूल जिला साहू तेली समाज की युवा नेतृत्व, साहू तेली समाज के लिए छात्र जीवन से ही संघर्षरत रहने वाली छात्र नेतृत्व सुश्री ज्योति साहू जी छात्र जीवन से ही सब को प्रभावित करती आ रहा है । उनके यही नेतृत्व गुणों के कारण उनके नेतृत्व से समाज का विकास हो समाज आगे बढ़े इसलिए राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के वरिष्ठ जन एवं छात्र प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष
अक्टूबर में लंदन जाएगी रहली की बेटी
रहली - गुरुकुल सेंट्रल स्कूल में अध्ययरनत कक्षा 8वीं की छात्रा देमिरा पिता सुभाष साहू का चयन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। उन्होंने बताया कि चेन्नई में हुई तीसरी इंडियन अबेकस प्रतियोगिता में भाग लिया था, जिसमें सभी प्रदेश के प्रतिभागी शामिल हुए थे।