देश भर के सभी तेली समाज की सभी उपजातीयोको एकजुट करने का एक छोटासा प्रयास मात्र है
अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक सह सम्मान समारोह दिनांक : 21/07/2019 (रविवार) स्थान - स्वागतम वेंकेट हॉल, सहजानंद चौक, हरमू, रांची, झारखण्ड में आयोजित किया गया है. अध्यक्षता श्री जयदत्त क्षीरसागर (कैबिनेट मंत्री, महाराष्ट्र सरकार), संचालक श्री रामलाल गुप्ता, मुख्य अतिथि श्री रामेस्वर तैली (खाद्य प्रसंस्करण मंत्री, भारत सरकार),
जीवन के हर पड़ाव में अपने आप को साबित करने अवसर मिले यह सभी के साथ नही हो पाता है। श्री विष्णु साहू अपने आप को आज उस मुकाम में खड़ा किया है जहाँ पर हर कोई अपने आप को देखना चाहता है। बचपन के दिन:बचपन हमेशा ही अभावों में बीता। स्कूली पढ़ाई के साथ जीवन जीने के लिए संघर्ष की राह में चलना पड़ा। उस समय कोई मार्गदर्शन करने वाला कोई नहीं था।
कसडोल तहसील के ग्राम सर्वा के मध्यमवर्गीय परिवार में जन्में हंसमुख स्वभाव के धनो श्री मेलाराम साहू किशोरावस्था से ही क्षेत्रवासियों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहते है। समाजसेवा की भावना से भारतीय जनता पार्टी का झण्डा थामकर क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर अग्रसर है। श्री साहू ने लोकप्रियता नहीं वरन लोकहित को सर्वोपरि मानकर समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है।
हंसमुख एवं जिंदादिली के साथ लोंगो से मिलने वाले वाले श्री कामता प्रसाद साहू का जीवन बहुत ही अनुभवों व संस्कारों से भरा हुआ है। छात्र जीवन से ही सेवा के क्षेत्र से अपने आप को जोड़ लिया है। स्कूली जीवन में अपने आप को हर कार्यक्रम में आगे रखने की सोच के साथ निरंतर व्यक्तित्व विकास एवं समाज विकास को सोच के साथ अग्रसर है। बचपन से ही दादा ओ स्व. श्री फिरूराम साहू को सामाजिक कार्यों में लोगों से मिलते जुलते देखते थे तभी से ही समाज सेवा को अपना मूल कर्म यनाने को संकल्प ले लिया।