Sant Santaji Maharaj Jagnade
छत्तीसगढ़ की विधानसभा जिस तरह से नजदीक आ रही है उसी प्रकार से जातीय और सामाजिक समीकरण बनाए जा रहे हैं । इस जातीय समीकरण में सबसे ज्यादा साहू तेली समाज का महत्व है । साहू तेली समाज ने इस विधानसभा के लिए कांग्रेस और भाजपा दोनों ही प्रमुख पार्टियों से कल रात से लेकर 18 तक सीट देने की मांग की है । पिछले लगभग हर चुनाव में कांग्रेस और भाजपा ने साहू समाज को संख्या अनुरूप टिकट दिए हैं ।
लखनऊ साहू तेली समाज के जूझारू व संघर्षशील एवं लखनऊ भाजपा के वरिष्ठ नेता दिलीप साहू को अखिल भारतीय तेली महासभा उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष महासभा के राष्ट्रीय संयोजक यशंवत कुमार गुप्ता ने मनोनित करते हुए कहा कि श्री दिलीप साहू जी की सामाजिक सेवाओं, समाज के प्रति कर्मठता एवं जागरूकता को दृष्टिगत रखते हुए श्री दिलीप साहू को अखिल भारतीय तेली महासभा उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है ।
अररिया अखिल भारतीय साह वैश्य महासभा छात्र प्रकोष्ठ के प्रवक्ता सह बिहार झारखण्ड के प्रभारी इंजीनियर सावन सागर युवा कांग्रेस के अररिया लोकसभा के जिला महासचिव के पद पर निर्विरोध रूप निर्वाचित हुए. उनके निर्वाचन पर अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह बिहार झारखंड के प्रभारी एवं अररिया जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष शंकर प्रसाद साह ने हर्ष व्यक्त करते हुए सावन सागर के उज्जवल राजनीतिक भविष्य की शुभकामनाएं दी है.
दरभंगा बिहार प्रदेश तैलिक साह सभा के प्रदेश अध्यक्ष रणविजय साहु ने दरभंगा कमेटी की बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि जो उनके समाज के उत्थान व राजनीतिक क्षेत्र में मदद करेगा संगठन उनके साथ खड़ा रहेगा । उन्होंने कहा कि इस समाज के लोग व्यवसायिक वर्ग से आते हैं । उनकी सुरक्षा का ख्याल भी नहीं किया जा रहा है ।
करोड़ो समाज तेली साहू बंधुओं / बहनो कि दशा एवं दिशा को मजबूत करने हेतु तेली साहू समाज द्वारा रविवार दिनांक 09 सितम्बर 2018 (समय :- प्रातः 10 am बजे) , स्थान :- होटल भारत रेजेन्शी, पुष्प नगर , 80 फिट रोड, अशोका गार्डन, भोपाल, मध्यप्रदेश में एक दिवसीय सर्व तेली साहू समाज का राष्ट्रीय तेली साहू प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजक किया गया हैं ।