अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के तत्वाधान में केतार स्थित लोहिया समता उच्च विद्यालय के प्रांगण में मिलन समारोह का आयोजन किया गया | मुख्य अतिथि के रुप की महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रिपुसुंदन साहू उपस्थित थे | उन्होंने मिलन समारोह में कहां की कोई भी व्यक्ति संगठित होकर ही अपना हक ले सकता है | तैलिक समाज एव दबे कुचले समाज के लोग एकजुट हों |
विगत 2 वर्षे से मिल रही सफलता की बाद इस वर्ष की अमरावती साहू समाज परिचय सम्मेलन समिति की ओर से अखिल भारतीय साहू समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया है | इस सम्मेलन में 2000 से अधिक समाज बंधु शामिल होंगे | यह जानकारी परिचय सम्मेलन समिति के संयोजक सुनील साहू ने एक पत्र परिषद में दि |
लिंगायत तेली समाज,
वधू-वर पालक मेळावा
सांगली जिल्हा
दि. १५/११/२०१५
रविवार
यवतमाळ तेली समाजातील गुणवंत विघार्थी / विघार्थीनी यांचा गुण गौरव सोहळा संपन्न झाला. प्रमुख उपस्थिती मा.बाळा साहेब मांगुळकर उपाध्यक्ष जि.प. यवतमाळ, मा.सौ.माधवीताई गुल्हाने अध्यक्ष ,नगर पालिका ,पुसद, मा.डाॅ.अक्षय शिंदे, पुसद, मा.डाॅ.तुषार डंबोळे, पुसद इतर मान्यवर ,
मध्यप्रदेश तैलिक साहू सभा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष माननीय ताराचंद साहू का भोपाल के प्रथम नगर आगमन पर करोद साहू समाज द्वारा ढोल धमाकों के साथ आतिशबाजी का करभव्य साहू समाज कर्मा मंदिर शिव नगर करोदमें किया गया उनके साथ कार्यवाहक अध्यक्ष राजेंद्र साहू एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमेश के साहू पूर्व महासचिव हेमराज साहू एवं पूर्व कायवाहक प्रदेश का अध्यक्ष संतोष लखपति रमेस साहू वेरसिया .R.c साहू विमव रायसेन जिला