Sant Santaji Maharaj Jagnade
![]()
सर्व प्रथम सिलपरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित साहू समाज की जमीन में धर्मशाला निर्माण हेतु सुबह 9.39 बजे भूमि पूजन एवं हवन किया गया । साहू समाज रीवा के तत्वाधान में साहू समाज कार्यालय तुलसी चौरा तैलप नरेश धार सिंह, दानवीर भामाशाह, दिव्यशक्ति माँ कर्मा की झांकी सजा कर शोभा यात्रा निकाल कर दिव्यशक्ति माँ कर्मा की 1001वीं जयंती मनाई गई ।जिसमें प्रमुख रूप से
अपनी तेली मंगरोला (गौत्र) सती माता का वार्षिक पाटोत्सव आ चुका है जिसका 8 फरवरी 2017 का जागरण है एवं 9 फरवरी 2017 का महाप्रसाद का आयोजन है अतः इसमें सभी भाई बंधु समाज बंधु अपने गोत्र बंधु भाग ले और अपने सभी भाई बंधुओं को सूचित एवं आग्रह करें
विश्व कानी इतिहास की विरांगना ताई तेलिन के जीवन और शून्य पर लिखित एक अनुपलब्ध नाटक के प्राप्त होने से इतिहास के पन्नों में कोई एक छोड़ना थाम के प्रकाश में आने की संभावना उजागर हुई है । ताई तेलिन पेशवाई के जमाने में सातारा जिले की वासु हा किले की किलेदार परशुराम पंतप्रतिनिधी की पत्नी बताई जाती है । कहां जाता है कि उस समय में राजा बाजीराव पेशवा ने किसी कारण से रुष्ट होकर परशुराम पंत को गिरफ्तार कर लिया था ।
दिनांक 24/ 3/ 2017 शुक्रवार स्थान साहू समाज धर्मशाला रोड ग्यारसपुर बड़े हर्ष का विषय है कि ग्यारसपुर में प्रति वर्षानुसार भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी जयंती मनाने का कार्यक्रम रखा गया है । दिनांक 24/3/2017 दिन शुक्रवार को समझते साहू समाज बंधुओं से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारे और कार्यक्रम को सफल बनाएं ।
कार्यक्रम - नीति चित्र कृष्ण पक्ष 11 शुक्रवार दिनांक 24/3/2017 को 12:00 बजे कर्मा देवी आरती पूजन चल समारोह एवम् पूजन प्रसाद वितरण युवती पूजन किया जाएगा ।
झांसी विभिन्न संगठनों द्वारा भक्त शिरोमणि मां कर्मा बाई की जयंती धूमधाम से मनाई गई । इस मौके पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए ।
जिला साहू समाज सेवा समिति के तत्वधान में मां कर्मा चौक तथा बंडागांव गेट स्थित साहू समाज मंदिर में मां कर्मा बाई की जयंती मनाई गई । इस अवसर पर भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया । अतिथियों ने मां कर्मा देवी के चित्र पर माल्यार्पण कर भगवान कृष्ण को खिचड़ी का भोग लगाएं । संगठन के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष जगदीश प्रसाद साहू जिलाध्यक्ष हरभजन साहू कैलाश साहू आदि ने मां कर्मा बाई की जीवन गाथा पर प्रकाश डाला ।