माता कर्मा की जयंती के शुभ अवसर पर साहू समाज वर्धा द्वारा दिनांक २६/०३/२०१७ को कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया मुख्य अतिथि श्री रामनारायण साहू पूर्व सांसद व् उद्धघाटन श्री रामदास तड्स जी ने किया। श्री उमेशनंदलालजी साहू, श्री रामाशंकरजी साहू, श्री यस राहुलजी , श्री शुभमजी ढोले, श्री सुनीलजी साहू, श्री अतुलजी वंदिले आदि प्रमुख अतिथि थे।
महाराष्ट्र प्रांतिक तेली समाज महासभा शाखा-कारंजा जिस. वर्धा चे वतीने "भव्य तेली समाज स्नेहमिलन व जाहिर सत्कार समारोह" कार्यक्रम संपन्न झाला. कार्यक्रमाचे अध्यक्ष मा. खासदार श्री. रामदासजी तडस, उद्घाटक श्री. सुरेशजी वाघमारे, माजी खासदार, प्रमुख पाहुणे श्री. अतुल भाऊ वांदिले, अध्यक्ष, वर्धा जिल्हा महाराष्ट्र प्रांतिक तेली समाज महासभा, सौ. कल्पनाताई संजयजी मस्की,
अपनी तेली मंगरोला (गौत्र) सती माता का वार्षिक पाटोत्सव आ चुका है जिसका 8 फरवरी 2017 का जागरण है एवं 9 फरवरी 2017 का महाप्रसाद का आयोजन है अतः इसमें सभी भाई बंधु समाज बंधु अपने गोत्र बंधु भाग ले और अपने सभी भाई बंधुओं को सूचित एवं आग्रह करें
साहू तेली समाज ने मनाई मां कर्मा जयंती
साहू समाज की कुलदेवी मां कर्मा जयंती के अवसर पर स्वामी नारायण मंदिर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए । इस दौरान सामाजिक महिलाओं ने आकर्षक पूजा की थाल सजाकर मां की आराधना की । इसके उपरांत इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में हुई और मां कर्मा के पारंपरिक गीतों की प्रस्तुति दी गई ।
माँ कर्मा देवी कि जयन्ती के पावन पर्व पर सभी समाज बन्धुवों के सहयोग से माँ कर्मा देवी के मंदिर की स्थापना व् जयन्ती मनाई व कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रह्लाद जी मोदी व अखिल भारतीय तेलीक साहू राठौर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामनारायण जी द्वारा की गयी व इनसे मिलने का सोभाग्ये प्राप्त हुवा व कार्यक्रम में दिल्ली प्रदेयषाध्यक्ष राहुल जी व प्रदेश संगठन मंत्री जगदीश जी भी सम्मिलित रहे !! इन सभी महानुभाओं का मार्ग दर्शन मिला