दिनांक 24-12-2023, रविवार समस्त घाणावार तेलिक साहू समाज को सूचित करते हुए बड़ा हर्ष हो रहा है कि प्रान्तिय महासभा एवं जिला कार्यकारिणी प्रतापगढ़ के तत्वाधान में साहू समाज के युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत समाज के समस्त परिवारों एवं अविवाहित युवक-युवतियों की जानकारी स्मारिका में प्रकाशन की जावेगी । अतः समस्त साहु समाज जिसमें जिले के अलावा बाहर के भी अविवाहित युवक-युवतियों / पूर्नर्विवाह का भी बॉयोडेटा लिया जाकर पुस्तिका में स्थान दिया जावेगा। अतः समाज के इस पूनित कार्य में बढ़ चढ़कर सहयोग करें।
कार्यक्रम - दिनांक 24 दिसम्बर 2023, रविवार * माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन प्रातः 9.00 बजे * अतिथियों का स्वागत प्रातः 11.00 बजे * यूवक-युवतियों का परिचय प्रातः 11.30 बजे * आभार कार्यक्रम सम्पाति पर * पंजीयन एवं नाश्ता-प्रातः 9.30 बजे * परिचय पुस्तिका का विमोचन - प्रातः 11.15 बजे * अतिथि उद्बोधन - प्रातः 12.30 बजे * स्नेहभोज - दोपहर 1.00 बजे कार्यक्रम स्थल :- तेली घाणावार (साहू) समाज मांगलिक भवन, कृषि मण्डी के पीछे, प्रतापगढ़ (राज.) स्मारिका प्रकाशन हेतु विज्ञापन देने हेतू परिचय सम्मेलन समिति से सम्पर्क करें।
निवेदक :- शिवलाल साहू (जिलाध्यक्ष) मो. 9414732518 जयन्तिलाल राठौर (प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष) मो. 9414110689 दिनेश पंचोली (जिला महामंत्री) मो. 9461850061 लक्ष्मीनारायण इन्दौरा (जिला महामंत्री, छोटीसादड़ी) मो. 6350489355 दशरथ नगरिया (जिला महामंत्री, बजरंगगढ़) मो. 9828926684 राजमल राठौर (जिला महामंत्री, छोटीसादडी) मो. 9413895782 शरद बाथरा (जिला उपाध्यक्ष) मो. 9413790516 ओमप्रकाश कसोदनिया (जिला उपाध्यक्ष) मो. 9672829007 भंवरलाल (मोखमपुरा) (जिला उपाध्यक्ष) मो. 9799743175 • गोविन्द पंचोली (कोषाध्यक्ष) मो. 9413808018 • अभिषेक पंचोली (सहकोषाध्यक्ष) मो. 9413843011 घनश्याम टिण्डोला (सहकोषाध्यक्ष) मो. 9414618820 पायल मगरोड़ा (छोटीसादड़ी) (महिला जिलाध्यक्ष) मो. 9529167373 देवेन्द्र आशर्मा (बोरी) (युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष) मो. 9829929981
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade