स्नेही शिवशंकर गुप्ता - इन्दिरा नगर लखनऊ
जैसा कि पूर्व विदित है कि राजनीति में अपने अधिकारों को प्राप्त करने हेतु एक राष्ट्रीय स्तर पर महासम्मेलन जून 2000 को गांधी मेमोरियल हाल, बहादुर शाह जफर मार्ग, नई दिल्ली में किया गया था जिसमें माननीय श्री राम नरायन साहू को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। जिसके परिणाम स्वरूप वे स्वजातीय सेवा, कड़ी मेहनत, दूर दृष्टि के कारण राज्य सभा तक पहुँच गये जिस पर हमारे समाज को गर्व है।
शिवम गांधी, केन्द्रीय विद्यालय, आर०डी०एस०ओ० लखनऊ
हमें गर्व होना चाहिए कि हम ऐसे महापुरूष के वंशज हैं जो न सिर्फ हमारे देश में बल्कि पूरे विश्व में विख्यात हैं। आज हमारे समाज के लोग भारत में विभिन्न उपनामों से जाने व पहचाने जाते हैं जिससे हम अपने समाज से विस्तृत रूप से अवगत ही नहीं हो पाते हैं।
सिवान: तैलिक साहु सभा का अभिनंदन सह सम्मेलन का आयोजन गुरुवार को एक होटल में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष रण विजय साहु व महिला अध्यक्ष डॉ. माधुरी गुप्ता रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष जगन्नाथ प्रसाद ने और मंच संचालन ओमप्रकाश गुप्ता किया। अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष रणविजय साहु ने कहा कि पूरे प्रदेश में हमारी जाति की आबादी सात प्रतिशत है।
राधेश्याम साहू, एडवोकेट सआदतगंज, लखनऊ
सर्वे भवन्तु सुखिनाः सर्वे सन्तु निरामयः । सर्वे भद्राणि पश्यतु मा कश्चित दुख लि भाग भवेत।। का भाव अंगीकृत करके "संघे शक्ति' कलियुगै" के मूल मंत्र को मन में संजोकर बाढ़ (पटना) निवासी स्वनामधन्य बाबू काली प्रसाद व आजमगढ़ निवासी बाबू महावीर प्रसाद वकील और उनके सहयोगियों द्वारा धार्मिक नगरी काशी (वाराणसी) में अखिल भारतीय तैलिक वैश्य महासभा की नींव सन् 1912 में रखकर समाज के सर्वांगीण विकास हेतु जो दीप प्रज्ज्वलित किया गया था
श्री राम नरायन साहू जी सांसद से समाज के एक वरिष्ठ नागरिक एवं अवकाश प्राप्त पी०सी०एस० साहू बी० पी० जायसवाल ने उनके जीवन तथा समाज की प्रगति से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर बातचीत की। बातचीत का संक्षिप्त विवरण प्रश्न उत्तर के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है -
1. प्रश्न - विद्यार्थी जीवन में तथा राजनीति में आने से पहले आपने अपने जीवन के सम्बन्ध में क्या कल्पना की थी?