स्व. साहूराम साहू जी ग्राम-देवरी (बागबाहरा) समाज के कुरहा सयानों में अग्रगण्य थे। उनके घर 02.02.39 को पुत्र रत्न की स्व. प्राप्ति हुई। उस समय उनकी शिक्षा-दीक्षा गांव में ही हुई वे नवमी तक की पढ़ाई पूरी किए। जैसे-जैसे वे बढ़ते गए, घर के वातावरण औ पिताजी के दिनचर्या से प्रभावित होकर उन्ही के नक्शे कदम पर सामाजिक आयोजनों बैठकों में सम्मिलित होते गए वही से उन्हें समाज सेवा की प्रेरणा मिली।
आज सर्वत्र जिस सामूहिक आदर्श विवाह की जो चर्चा हो रही है। जिसे एक क्रांतिकारी पहल के साथ-साथ विचारक्रांति के रूप में आज देशआ। विदेश में लागू किया जा रहा है। उसे प्रथम बार आज से 42 वर्ष पूर्व जिन स्वप्न दृष्टाओं में साकार किया, उनमें से एक प्रमुख नाम है। स्थ. नाथूराम साहू जी की। तात्कालीन सामाजिक कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में आपका स्थान तत्कालीन सामाजिक कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में आपका स्थान अग्रगण्य है इस आदर्श विवाह में नींव रखने वाले नीव के पत्थर कहें तो इसमें अतिश्योक्ति नहीं होगी। वे उस समय मंत्री (सचिव) रहे। इस तरह प्रायः प्रायः सभी कार्यों में इनकी सहभागिता अधिक रही। उनके पिता स्व.
जीवन में हमेशा स्वयं खुशी से बढ़कर अपनों जा की खुशी के लिए जीने की राह कठिन जरूर होती है, पर असंभव नहीं। जिंदादिली के साथ जीवन जीने की प्रेरणा से युवा प्रकोष्ठ छ.ग. साहू संघ के प्रदेश संगठन सचिव श्री रोहित साहू अपने कर्मपथ पर निरंतर अग्रसर है। बड़े-बुजूर्गों के प्रति आदर भाव व छोटो के प्रति अपार स्नेह रखने वाले श्री साहू का जीवन बहुत की सरल है।
दिनांक 24-7-2019 बुधवार को राज. प्रान्तीय तैलिक साहू महासभा की विशेष बैठक अंराई, जिला अजमेर (राज.) मे सम्पन्न हुई। इस बैठक में महासभा को प्रदेश मे सकारात्मक गतिविधियो को गति एवं कार्यक्षेत्र को सुचारु रुप से बढावा देने हेतु श्री सोहनलाल जी साहु आसींद जिला भीलवाड़ा को प्रान्तीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं श्री ओमप्रकाशजी साहु फुलेरा जिला जयपुर को प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं श्री नवरतनमलजी साहु किशनगढ़ जिला
साधारण परिवार से नाता रखने वाले श्री पप्पू साहू का जीवन समाज विकास की दिशा में निरंतर अग्रसर है। छोटे से गांव में रहकर बड़ा से बड़ा कार्य करने का जज्बा के साथ जीवन के सफर में निकल चले है। कुछ हद तक सफलता मिल भी गई और बहुत कुछ हासिल करने की इच्छा है। बचपन की बातें के बारे में बताया कि, हमारे गाँव में स्व. शिवकुमार साहू जो लवन परगना के अध्यक्ष थे, राजा साहेब के नाम से जाने जाते थे। बीस साल से परगना के अध्यक्ष का काम किए।