Sant Santaji Maharaj Jagnade
मधुपुर - करौं प्रखंड के गंजोबाड़ी स्थित बाबा नायक धाम परिसर में शुक्रवार को राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन की बैठक आयोजित की गयी. जिला स्तरीय बैठक युवा जिलाध्यक्ष बालमुकुंद मंडल की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महासंगठन के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सुनील साह ने कहा कि तेली समाज की एकजुटता और जागरूकता अति आवश्यक है,
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो में तेली साहू समाज के विरूद्ध अमर्यादित भाषा के इस्तेमाल से नाराज तेली साहू समाज ने वर्चुअल बैठक कर इस विषय पर चर्चा की. तथा इसे पूरे समाज का अपमान मानते हुये इस वीडियो को वाट्सएप ग्रूप में पोस्ट करने वाले कांग्रेस नेता अंकित के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांगको लेकर बागबाहरा थाने में आवेदन दिया.
समस्त तेली साहू समाज भीलवाड़ा द्वारा, कोरोना महामारी के बढ़ते दुष्प्रभाव , दुष्परिणाम के मध्य गरीब, मजदूर ,जरूरतमंद लोगों को रोजी रोटी की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, भोजन सामग्री के किट, निशुल्क वितरण किए गए । प्रदेश प्रवक्ता राम लाल तेली ने बताया कि तिलक नगर स्थित तेली समाज के नोहरे मे, तेली समाज के सपूत बेटो तथा तेली समाज युवा फाउंडेशन भीलवाड़ा के अपार सहयोग से,
रांची । भाजपा ओबीसी मोर्चा झारखंड के पूर्व प्रदेश महामंत्री सुनील कुमार साहू को राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन झारखंड का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किए गए। यह मनोनयन उनके समाज के प्रति जागरूकता एवं समर्पण को देखते हुए महासंगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मनोनयन किया है तथा हार्दिक शुभकामनाएं दी
महासमुंद - साहू तेली समाज में अब मृत्युभोज में परोसे जाने वाले कलेवा बंद होंगे । वहीं आगंतुक मेहमानों को आते ही दिए जाने वाले नाश्ता भी नहीं दी जाएगी। पंगत में सादा खाना ही परोसा जायेगा । इसी तरह अंतिम संस्कार के समय कफन निजी (घरेलू) परिजन ही डालेंगे । अन्य लोग जो अंत्येष्टि में शामिल होंगे वे दानपेटी में राशि दान के रूप में सहयोग करेंगे ।