लुधियाना, 11 फरवरी - साहू चौपाल चंडीगढ़कार्यालय धनास में साहू चौपाल चंडीगढ़ की बैठक हुई। बैठक में मंथली मीटिंग और मासिक सदस्यता शुल्क के विषय में फैसला लिया गया । मंथली मीटिंग माह के आखिरी रविवार को करने का निश्चय किया गया।
पटना - भारतीय तेली महासभा बिहार प्रदेश की प्रांतीय बैठक बेली रोड स्थित साहू भवन के सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अमिताभ गुप्त ने की । जबकि, संचालन युवा प्रदेश अध्यक्ष संदीप कुमार साहू ने की । बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रामबहादुर प्रसाद गुप्ता ने संबोधन के क्रम में सामाजिक, शैक्षणिक एवं राजनीतिक मुद्दों पर प्रकाश डाला ।
कन्नौज के छिबरामऊ में समाजवादी साहू राठौर महासभा की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राम खिलाडी राठौर,शिवम साहू,मुनेश राठौर,उपस्थित रहे कार्यक्रम में आने वाले विधानसभा चुनाव में समाज को बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी लेने के लिए आवाहन किया गया व शिक्षा और एकता पर बल दिया गया।
गया जिले के मानपुर में अवस्थित कला रिसॉर्ट के सभागार में अखिल भारतीय तेली महासभा बिहार प्रदेश की प्रांतीय बैठक प्रदेश अध्यक्ष अमिताभ गुप्त जी के अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का संचालन प्रदेश युवा अध्यक्ष संदीप कुमार साहू ने किया। संबोधन के क्रम में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि आज के परिप्रेक्ष्य पूरे बिहार में तेली समाज जागृत हो चुका है।
मेहकर : संताजी कॉन्व्हेंटमध्ये महाराष्ट्र प्रांतिक तैलीक महासभा घाटावरील कार्यकारिणी व महिला घाटावरील कार्यकारिणों गठीत करण्यात आली. कार्यक्रमाच्या अध्यक्षस्थानी जिल्हाध्यक्ष विष्णूपंत पाखरे व महिला जिल्हाध्यक्षा सुषमा राऊत यांची उपस्थिती होती. यावेळी जिल्हाध्यक्ष विष्णूपंत पाखरे यांनी मार्गदर्शन केले.