Sant Santaji Maharaj Jagnade
भीलवाड़ा श्री घाणावार तेली समाज आयोजित तुलसी विवाह एव प्रथम सामुदायिक विवाह कि नियोजन के लिए सांवरिया सेठ मंदिर ( खोर दरवाजा ) जावेद मैं एक बैठक आयोजित की गई थी । इस बैठक में तेली समाज के सभी कार्यकर्ता बड़ी भारी संख्या में उपस्थित थे । सभी ने एकजुट होकर प्रथम सामुदायिक विवाह यशस्वी करने का निश्चय किया ।
प्रतेक वर्ष कि तरह इस वर्ष भी मध्य प्रदेश साहू समाज भोपाल दवारा सप्तम राष्ट्रीय साहू समाज युवक - युवती परिचय सम्मलेन 7 जनवरी - 2014 को रविन्द्र भवन भोपाल मैं आयोजित किया जा रहा है.
![]()
अखंडित निष्कर्षण प्रक्रिया तेल प्रक्रिया : स्क्रू पद्धतीची दाबयंत्रे वापरात येऊ लागल्यापासून खंडित पद्धत मागे पडू लागली आहे. आपल्या रोजच्या व्यवहारात दाण्याचे पीठ करण्याचे स्क्रू पद्धतीचा आडवा दांडा असलेले जे यंत्र आपण वापरतो, त्याच तत्त्वावर या दाबयंत्राची रचना असते. या पद्धतीने निष्कर्षण सतत चालू ठेवता येते. मजुरी कमी पडते व कोणत्याही मेदबियांकरिता यंत्रातील भागात बदल न करता ते वापरता येते.
रायपुर छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत सरकडा, पाण्डुका में भक्त माता राजिम की जयंती कार्यक्रम बडे उत्सहासे संपन्न हुवा । साहु तेली समाजके लोगो के साथ समाज के सभी वर्ग के लोग बड़ी ही भारी संख्या में उपस्थित थे । इस समय सामुदायिक भवन एवं साहू तेली समाज भवन का लोकार्पण भी किया गया ।
मुंबई तेली समाज युवा फाउंडेशन ने तिलक नगर चेंबूर में समाज के लोगों के लिए निशुल्क काम की व्यवस्था की थी । इसका लाभ समाज के सभी वर्गों ने लिया जिसमें लगभग 300 से लेकर 400 लाभार्थियों ने भाग लिया । मेडिकल काम के साथ-साथ मरीजों को मुफ्त दवाओं का वितरण भी तेली समाज युवा फाउंडेशन ने किया ।