Sant Santaji Maharaj Jagnade
ग्वालियर नंद किशोर साहू ग्वालियर मध्य प्रदेश साहू समाज की अध्यक्षता में एक सामाजिक चिंतन बैठक का आयोजन किया गया था । जिसमें साहू समाज के विकास पर साहू समाज के कार्यकर्ता द्वारा चिंतन किया गया इस बैठक के लिए ग्वालियर जिले से सभी क्षेत्रों से साहू समाज के कार्यकर्ता आए हुए थे।
मध्यप्रदेश - आज की इस दौड़ में हम अपनी संस्कृति परंपरा को भूल रहे हैं । लेकिन बैतूल साहू समाज ने अपने समाज और देश की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए हर साल बड़े ही भक्ति भाव से त्योहार मनाते आ रहे हैं । अपनी इसी श्रेष्ठ परंपरा को आगे बढ़ाते हुए बैतूल साहू समाज ने भुजलिया का विसर्जन दाम देवी घाट मचान नदी पर किया । इस मौके पर साहू तेली समाज के जेष्ठ और श्रेष्ठ लोग उपस्थित थे ।
मध्यप्रदेश सीहोर साहू समाज के द्वारा प्रतिवर्ष भुजलिया उत्सव हर्ष और उल्लास से मनाया जाता है । प्रतिवर्ष के अनुसार इस साल भी भुजलिया उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । इसमें प्रमुख आकर्षण लोक डांडिया रहा । इस उत्सव में कई सारे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन सीहोर साहू समाज द्वारा किया गया ।
24 दिसंबर 2017 को साहू युवक युवती परिचय सम्मेलन रायपुर में बड़े ही हर्षोल्लास से संपन्न हुआ । साहू समाज की भक्त मां कर्मा बाई की आरती सी कार्यक्रम की भव्य शुरुआत हुई । इस कार्यक्रम में देशभर से साहू समाज की युवक-युवतियां और पालक वर्ग बड़ी भारी संख्या में आया था ।
भीलवाड़ा श्री घाणावार तेली समाज आयोजित तुलसी विवाह एव प्रथम सामुदायिक विवाह कि नियोजन के लिए सांवरिया सेठ मंदिर ( खोर दरवाजा ) जावेद मैं एक बैठक आयोजित की गई थी । इस बैठक में तेली समाज के सभी कार्यकर्ता बड़ी भारी संख्या में उपस्थित थे । सभी ने एकजुट होकर प्रथम सामुदायिक विवाह यशस्वी करने का निश्चय किया ।