Sant Santaji Maharaj Jagnade
26 मई रविवार को कवर्धा जिला में कवर्धा से 12 km दूर चारो तरफ पहाड़ियों से घिरा हुआ साहू समाज के मंदिर में बोडला तहसील साहू संघ के शपथ ग्रहण सम्पन हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं छ. ग. शासन के पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ सियाराम साहू, प्रदेश साहू संघ कार्यकारी अध्यक्ष श्री रमेश साहू प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष श्री खिलावन साहू,
बेहतर के लिए बदलाव, पीढ़ी दर पीढी चले आ रहे 10 नियमों को शिथिल किया
रायपुर पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रहीं कुछ परंपराएं समाज के अस्तित्व के लिए बेहद जरूरी हैं। तो कुछ समाज के लोगों के लिए ही परेशानी का कारण बन जाती हैं। साहू समाज की प्रदेश कार्यकारिणी ने ऐसे 10 नियमों को शिथिल किया है। समाज के बेहतरी के लिए कुछ दूसरे जरूरी फैसले भी लिए गए हैं। नई व्यवस्था में मौत के बाद कफन और नावन में साड़ी देने की जगह नगद पैसे देना शामिल
रायपुर छत्तीसगढ़ हरदिहा साहू समाज द्वारा यहां महादेव घाट के निकट भव्य आदर्श सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में 262 जोड़ों की शादी कराई गई। कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने नवविवाहित जोड़ों को शगुन भेंट कर उन्हें सफल दाम्पत्य जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि सेवाभावी साहू समाज ने रचनात्मक और समाज के कमजोर परिवारों के हित में काम करके अन्य समाजों के सामने आदर्श स्थापित किया है।
जीजामगांव, ग्राम खुरसेगा निवासी रामचंद साहू पिता परदेशी राम साहू को महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा, महाराष्ट्र स्थित मानव विज्ञानविभागए मानविकी एवं सामाजिक अध्ययन विद्यापीठ द्वारा श्टाइगर रिजर्व क्षेत्र के बैगा जनजाति में विस्थापन का प्रभाव एक मानव शास्त्रीय अध्ययन विषय शोधप्रबंधपर पीएचडी, की उपाधि दी गई.
भिलाई राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज का, नाम भक्त मां कर्मा के नाम पर करने की मांग छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ ने की है। यह मांग प्रकोष्ठ की बैठक में उठी। जिसे युवा प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने समर्थन दिया।