Sant Santaji Maharaj Jagnade
खानपुर - आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा व काँग्रेस से टिकट की मांग को लेकर रविवार को खानपुर में एक निजी हॉटेल पर तैलिक साहू राठौर महासंघ राजस्थान की और से प्रेसवार्ता आयोजित की गई । प्रवाह में महासंघ के प्रदेश संयोजक लादूलाल तेली एट्याकेट ने कहा कि राजस्थान में तैलिक साहू राठौर व घांची समाज की 35 लाख की आबादी प्रदेश में निवास करती है।
नाराजगी. तेली जाति को अजजा में शामिल करने की मांग को लेकर धरना, उदासन ने कहा तेली समाज को वोट बैंक न समझें
गुमला दक्षिणी छोटानागपुर के रांची, टी, गुमला, सिमडेगा में लोहरदगा जिला की तली जाति को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने की मांग को लेकर तेली समाज के लोगों ने गुरुवार को गुमला के कचहरी परिसर में धरना दिया.
राजिम - साहू संघ की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष डॉ. ममता साहू एवं महिला उपाध्यक्ष अखिल भारतीय तैलिक साह सरिता साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुलाकात कर अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू को मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग की. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में साहू समाज की जनसंख्या अधिक है । और जनसंख्या के हिसाब से मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए. धनेंद्र साहू मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मंत्री रह चुके हैं.
अखिल भारतीय तेली समाज मोफत वधु-वर पालक मेळावा, पुणे 2018 वधुवर पुस्तक प्रकाशन व पुरस्कार वितरण
रविवार दि. 30 डिसेंबर 2018 रोजी साहित्य रत्न आण्णाभाऊ साठे कला मंच, पुणे नगर रोड, गुंजण रोड, येरवडा, पुणे. वधु वरांसाठी
ऑनलाईन फॉम भरण्यासाठी वेबसाईट https://teliindia.in अथवा
Whats app no 9371838180, 9011376209
अथवा इेमेल आयडी teliindia1@gmail.com
महाराष्ट्र राज्य पातळीवरील तेली गल्ली मासिक व श्री संत संताजी विचारपीठ वतिने सन 2018 चे पुरस्कार
कर्मा जयंती पर दो ने देहदान और 12ने नेत्रदान की घोषणा की, नशे से दूर रहने का किया आग्रह भाटापारा में नगर साहू समाज ने 1000वीं कर्मा जयंती पर पहली बार माता की पालकी यात्रा निकाली नगर साहू समाज ने भक्त माता कर्मा की सहस्त्र जयंती धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर 351 कलश यात्रा के साथ प्रदेश में पहली बार आकर्षक पालकी में माता कर्मा की शोभायात्रा निकाली गई।