भक्त मां कर्मा जयंती रविवार को धूमधाम से मनाई गई पुरानी कृषि उपज मंडी में हुआ मुख्य कार्यक्रम
युवा मां कर्मा का भोजन थामकर जयकारे लगाते बाजीगर जी की धुन पर थिरकते रहे
धमतरी - भक्त मां कर्मा जयंती महोत्सव पर तहसील साहू समाज ने शहर में 1001 Colors की शोभायात्रा निकाली । इसमें 8 परीक्षेत्रों के 134 गांव की सैकड़ों समाज जन शामिल हुए । इस दौरान समाजजनों में काफी उत्साह देखा गया । बा स पा रा साहू छात्रावास परिसर में स्थापित भक्त मां कर्मा की प्रतिमा की समाजजनों द्वारा पूजा अर्चना की गई । इसके बाद गाजे बाजे के साथ शहर में कलश शोभायात्रा निकाली गई ।
दिनांक 26-03-2017 को मोवा समाज उत्थान समिति द्वारा भक्त माता कर्मा जयंती का आयोजन किया गया !
जिसमें उपस्थित मान. श्री मोतीलाल साहू, राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष, अ. भा. तैलिक साहू महासभा श्रीमती ममता साहू, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष, अ. भा. तैलिक साहू महासभा, श्री सत्यनारायण शर्मा, विधायक, ग्रामीण रायपुर, श्री मेघराज साहू, शहर जिला साहू संघ, श्री रामलखन साहू, श्रीमती सीमा संतोष साहू,
कल्याणी के तैलप द्वितीय द्वारा चलाया गया चालुक्य तेली राजवंश ही तैलप/तैलव तेली राजवंश कहलाता है ।
तैलप तृतीय का पुत्र सोमेश्वर चतुर्थ (1181-1189 ई) चालुक्य वंश का अन्तिम शासक हुआ । वह पराक्रम से कल्याणी को पुन: जीतने में कामयाब रहा ।लेखों में उसे चालुक्याभरण श्रीमतत्रैलोक्यमल्ल भुजबलबीर कहा गया है । सभ्भवत: भुजबलबीर की उपाधि उसने कलचुरियो के विरुद्ध सफलता के उपलक्ष्य में ही धारण की थी । एक लेख में उसे कलचुरिकाल का उन्मूलन करन वाला (कलचूर्यकाल निर्मूलता)कहा गया है ।
माता कर्मा की जयंती के शुभ अवसर पर साहू समाज वर्धा द्वारा दिनांक २६/०३/२०१७ को कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया मुख्य अतिथि श्री रामनारायण साहू पूर्व सांसद व् उद्धघाटन श्री रामदास तड्स जी ने किया। श्री उमेशनंदलालजी साहू, श्री रामाशंकरजी साहू, श्री यस राहुलजी , श्री शुभमजी ढोले, श्री सुनीलजी साहू, श्री अतुलजी वंदिले आदि प्रमुख अतिथि थे।
महाराष्ट्र प्रांतिक तेली समाज महासभा शाखा-कारंजा जिस. वर्धा चे वतीने "भव्य तेली समाज स्नेहमिलन व जाहिर सत्कार समारोह" कार्यक्रम संपन्न झाला. कार्यक्रमाचे अध्यक्ष मा. खासदार श्री. रामदासजी तडस, उद्घाटक श्री. सुरेशजी वाघमारे, माजी खासदार, प्रमुख पाहुणे श्री. अतुल भाऊ वांदिले, अध्यक्ष, वर्धा जिल्हा महाराष्ट्र प्रांतिक तेली समाज महासभा, सौ. कल्पनाताई संजयजी मस्की,