GANIGA TELI VAISHYA , गनिगा तेली वैश्य
Ganiga or Gandla is not caste it is kulakasubu (profession) of some people of India, and it has nothing subcaste, community like shivajyothi, nagarajyothi, lingayutha, somakshathriya,etc doing in this profession for money. If another communities like okkaliga, lambani, bramhana would did this profession then people would have called them as okkaliga ganiga, lambani ganiga, bramhana ganiga.
person drives gana oil press) is a ganiga (oil monger) who form any community.
Social and Government mentioned ganiga as a caste by mistakely.
Ganiga's are basically oil merchants. Ganiga is a vaishya bania teli caste. Hundreds of very small villages in andhra and karnataka which have only Gandla people.
Vaniya Chettiar Teli is a subcaste of Chettiars prominently seen in the south Indian states of Tamil Nadu, Kerala, Andhra Pradesh and Karnataka. Their major professions are oil and groceries.
They are also known as Ganiga in Karnataka & Gandla & Teli samaj because of similarities in profession of these two castes Vaniyambadi (near Vellore-Ambur) was originally a Vaniya Chettiar town. Now most of the Chettiars have moved to neighboring towns.
This community is predominantly associated with Oil extraction, business and later to general business. From ancient time in India, vegetable oils were obtained by crushing oilseeds in village, using an oil-press - or Ghana or chekku
वार्षिक तेली जतरा 2017 जिला- गुमला(झारखंड)
दिनांक 11-02-2017 को जिला गुमला (झारखंड ) में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि- मान. रघुवर दास साहू जी, मुख्यमंत्री, झारखंड शासन, वरिष्ठ अतिथि - मान. प्रधानमंत्री जी के अनुज मान. पंकज दामोदर मोदी जी, मान. सुदर्शन भगत, केन्द्रीय मंत्री, मान. दिनेश उरांव, विधानसभा अध्यक्ष, मान. श्रीमती ममता साहू जी, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष, अ. भा. तैलिक साहू महासभा,
नागपूर :- महाराष्ट्र प्रांतिक तेली समाज महासभेतर्फे दिल्लीतील तालकटोरा स्टेडियममध्ये येत्या ऑक्टोबर - नोव्हेंबर मध्य राष्ट्रीय महाअधिवेशन घेण्यात येणार आहे, असे महासंघाचे राष्ट्रय अध्यक्ष व माजी मंत्री जयदत्त क्षीरसागर यांनी जाहीर केले. दिल्ली येथे झालेल्या राष्ट्रीय महिला आणि युवक कार्यकारिणीच्या शपथ ग्रहण सोहळ्यात ते बोलत होते. ते म्हणाले, युवा पिढीने राजकारणात येऊन नेतृत्व करावे, सामाजिक, राजकीय, औद्योगिक, शैखणिक आदी क्षेत्रांत पुढाकार घ्यावा आणि समाजातील होतकरू तरूणांना सामूहिकरित्या मद करा. ज्या सामाजिक घ्यावा आणि समाजातील होतकरू तरूणांना सामूहिकरित्या मदत करा. ज्या सामाजिक कार्यकर्त्यांना राजकारणात आवड आहे, त्यांनी स्वत:चे नेतृत्व निर्माण करावे, संघटना पाठीशी राहील, असे आवाहन जयदत्त क्षीरसागर यांनी केले.
तेली समाज के विकास को ध्यान में रखते हुए समाज की युवा पीढी के साथ - साथमहिला और पुरूषों को राजनीतिक नेतृतव करते हुए आगे आने का आवाहन महाराष्ट्र प्रांतिक तेली समााज महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयदत्त क्षीरसागर ने किया । वे दिल्ली स्थित कान्सटीटयून्सी क्लब में आयोजित राष्ट्रीय महिला, राष्ट्रीय युवक कार्यकारिणी के शपथग्रहण समारोह में उपस्थितों को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने आगे कहा कि सामाजिक, राजनैतिक, औद्योगिक, शैक्षणिक व अन्य क्षेत्र में अपनी गुणवत्ता दिखाते हुए युवायों को कडी मेहनत और लगन से स्वयं आगे आना चाहिए । शहरी क्षेत्र के आलावा ग्रामीण क्षेत्र के युवायों को कृषी क्षेत्र में उत्पादन, आधुकि पद्धति से खेती, वैकल्पिक व्यवसाय, छोटे-छोटे उद्योगों से तेली समाज के अन्य लोगों का सामूहिक रूप से मदद के लिए आगे आना चाहिए । सामाजिक कार्यकर्ताओं को राजनैति में दिलचस्पी है, वे अपनी क्षमता के साथ किसी की परवाह किए बगैर अना नेतृत्व खडा करे । इसके लिए समाज का संगठनउसके साथ रहेगा आनेवाले माह में देश स्तर के साथ - साथ महाराष्ट्र में संगठण को मजबूत बनाने, नए नेतृत्व को खडा करने, साज के नीचल तबके के लोगों तक पहुंचने, उनकी मांगे सरकार के समक्ष रखने, आरक्षण हो या ओबीसी से संबंधित मोंगें सभी पर ध्यान केंद्रीत करते हुए विभाग स्तर पर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा । इसके लिए कार्यकर्ताओं को तैयार रकने कहा गया है ।