Sant Santaji Maharaj Jagnade
सर्वप्रथम 26 दिसंबर 1912 को बनारस फाटक मोहल्ले में समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ जो वर्तमान समय तक निरंतर सक्रिय है । देश के विभिन्न राज्यों में अभी तक 45 अखिल भारतीय महाधिवेशन हो चुके हैं । छत्तीसगढ का साहू समाज भी राष्ट्रीयता के मुख्य धारा में जडाने सदैव उत्साहित रहा है । इसी परिपेक्ष्य में संपूर्ण छत्तीसगढ मे वृहद स्तर पर सर्व प्रथम सन 1912 में गोकुलपुर बगीचा धमतरी में श्री जग रात देवान की प्रेरणा से अधिवेशन हुआ । Sahu Teli Samaj Organisation History
7 मई 2017 काे जालौन में आयाेजित सामूहिक विवाह के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा. यशाेदाबेन तेली साहु समाज को मार्गदर्श्न किया. उत्तर प्रदेश जालौन जिल्हे के साहु तेली समाज केलागे बडी संख़्या मै सामिल हुवे और आयोजन को सफल बनाया. मुख्य अतिथि मा. यशोदाबेन ने समाज को ओजस्वी भाषण दिया. मा. यशाेदाबेन अभिवादन प्रदेश अध्यक्ष मा. कैलाश साहू जी, अम्रीतलाल साहू जी , प्रदेश प्रभारी मा. डी.सी. गाँधी जी, युवा प्रदेश महामंत्री मा. मनाेज गुप्ता जी और समस्त तेली साहु समाज ने बडी भव्यता से किया.
10 अप्रेल को खूंटी में तेली समाज की रैली में झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की शिरक़त, बड़ी तादाद में जुटे तेली समाज के लोग महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक, मुख्यमंत्री शुरू से आख़िर तक कार्यक्रम में रहे मौजूद ।
Teli samaj rally in Khunti Jharkhand
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला में कर्मा जयन्ती के अवसर पर साहु तेली समाज के आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जशपुर के जिला अध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता जी, रामानुजगंज बलरामपुर के जिला अध्यक्ष रामसेवक गुप्ता जी , जशपुर जिला के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव साहू जी ,सरगुजा जिला के पूर्व अध्यक्ष बनारसी गुप्ता जी सहित समाज के अन्य नेताओं के साथ मैं।
भक्त माता कर्मा जयंती के अवसर पर रायपुर राजधानी छत्तीसगढ़ में साहू समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा जिसमें साहू समाज का हर वर्ग इस विशाल शोभायात्रा में उपस्थित था.. साहू समाज के जिला अध्यक्ष श्री मेघराज साहू जी के नेतृत्व निकली ये विशाल शोभायात्रा जिसको अनेकों सामाजिक संगठनों ने स्वागत किया एवं खिचड़ी प्रसाद का वितरण भी किया...