अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा सरायकेला खरसांवां जिला समिति द्वारा 21 जनवरी 2018 दिन रविवार को पारिवारिक मिलन सह वनभोज का आयोजन किया गया है जिसमे सरायकेला समिति द्वारा सभी को आमन्त्रित होने के लिए निमंत्रण दिया गया है ।
बेमेतरा 28 मई 2108 बेमेतरा साहू छात्रावास में सर्व प्रथम भक्त माता के तैल्य चित्र में पुष्प माला अर्पण कर तथा कर्मा माता की आरती कर अतिथियों द्वारा जन्म दिवस का शुभारम्भ किया गया । जन्म दिवस के अवसर पर उपस्थित श्री ताम्रध्वज साहू दुर्ग लोकसभा सांसद एवं अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग, श्रीमती कविता साहू जिला पंचायत अध्यक्ष बेमेतरा सहित पदाधिकारी गण की उपस्थिति में
माँ कर्मा की विशेष अनुकम्पा से तहसील साहू संघ नवागढ़ के तत्वधान में तहसील नवागढ़ में भक्त माता कर्मा महोत्सव एवं महाआरती कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें :- मुख्य अतिथि | : मा. श्री ताम्रध्वज साहूजी (राष्ट्रीय अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कांग्रेस व सांसद दुर्ग) अध्यक्षता : मा. श्री दीपक ताराचंद साहू जी (अध्यक्ष, हस्तशिलप विकास बोई, छ.ग. शासन)
करौंदी साहू समाज की आराध्य भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी साहू जी की १००२ वीं जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई । इस मौके पर शिवशक्ति चौक करौंदी में सभी स्वजातीय जन एकत्र होकर सबसे पहले मां कर्मा और जगन्नाथ स्वामी की आरती की गई | तत्पश्चात कलश यात्रा एवं वाहन रैली के साथ जुलूस निकाला गया ।
बालाघाट (पद्मेश) स्थानीय पुराना श्रीराम मंदिर राजघाट चौक से २५ मार्च राम नवमी के पावन अवसर पर शाम पांच बजे से जिला तेली साहु समाज के नेतृत्व में भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। जिसमें मां कर्मा जी, श्रीकृष्ण, मां काली एवं संत जगनाडे महाराज की मनमोहक झांकिया निकाली जायेगी।